
भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज 25 मई, 2023 को एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2023 घोषित करने जा रहा है। रिजल्ट आज दोपहर 12.30 बजे जारी किया जाएगा। MP Board की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स एमपीबीएसई की ऑफिशियल साइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
शिक्षा मंत्री करेंगे घोषणा
एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं के परिणाम की घोषणा मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार करेंगे। घोषणा के बाद, मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 35 फीसदी अंक लाने होंगे।एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं में केवल दो विषयों में फेल होने पर वापस परीक्षा दे सकते हैं। यह परीक्षा जून या जुलाई में आयोजित की जा सकती है।
इस साल कितने स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
इस साल 8 लाख 57 हजार छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। जिसके लिए प्रदेश भर में 3,852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें से 3,099 सरकारी व 753 निजी स्कूल शामिल रहे। 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 5 अप्रैल के तक चलीं।
वहीं इस साल 9 लाख 65 हजार छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। जिसके लिए प्रदेश भर में 3,852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें से 3099 सरकारी व 753 निजी स्कूलों शामिल हैं। 10वीं की परीक्षा 1 से 27 मार्च तक हुई।
रिजल्ट से पहले सीएम शिवराज ने दी शुभकामनाएं
#भोपाल : #एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों से पहले सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान ने जारी किया #वीडियो, परीक्षा परिणामों को लेकर दी समझाइश।@CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj @Indersinghsjp #MadhyaPradesh #MPBoardresult2023 #MPBoard #MPBoardResult #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Nknf7wXps1
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 25, 2023
पिछले पांच साल का एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट
एमपीबीएसई एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट
- साल 2022- 72.72 फीसदी
- साल 2021- 100 फीसदी (कोरोना के चलते परीक्षा रद्द हो गई थी)
- साल 2020- 68.81 फीसदी
- साल 2019- 72.37 फीसदी
- साल 2018- 68 फीसदी
पिछले साल कितना रहा था 10वीं का रिजल्ट
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पिछले वर्ष 59.54 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। जिनमें से 62.47 फीसद छात्राएं और 56.84 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए थे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – nic.in पर जाएं।
- एमपीबीएसई एचएससी कक्षा 10 या एचएसएससी कक्षा 12 परीक्षा परिणाम 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर डालें।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परिणाम 2023 की मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
- रिजल्ट डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।