कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

कोरोना डेली अपडेट: रविवार को 26 हजार नए केस मिले, 29 हजार लोग ठीक हुए; 276 लोगों की मौत हुई

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में रोजाना मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देश में 26 हजार 41 नए केस मिले, 29 हजार 621 लोग ठीक हुए और 276 लोगों की मौत हुई। इससे पहले शनिवार को देश में 28 हजार 326 नए केस मिले थे, 26 हजार 032 लोग ठीक हुए थे और 260 लोगों की मौत हुई थी। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15 हजार 951 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 165 लोगों की मौत हो गई। केरल में रविवार को 17 हजार 658 लोग ठीक भी हुए हैं।

Image

तारीख केस
18 सितंबर 30 हजार 773
19 सितंबर 30 हजार 256
20 सितंबर 26 हजार 115
21 सितंबर 26 हजार 964
22 सिंतबर 31 हजार 923
23 सितंबर 31 हजार 382
24 सितंबर 29 हजार 616
25 सितंबर 28 हजार 326
26 सितंबर 26 हजार 41

आंकड़ों में कोरोना

अब तक कुल संक्रमित– 3 करोड़ 36 लाख 78 हजार 786
अब तक हुई मौतें– 4 लाख 47 हजार 194
अब तक ठीक हुए– 3 करोड़ 29 लाख 31 हजार 972
एक्टिव केस की संख्या – 2 लाख 99 हजार 620

उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2 लाख 99 हजार 620 हुई, जो 191 दिन यानी करीब सवा 6 महीनों में सबसे कम संख्या है।

Image

वैक्सीनेशन अपडेट

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देश में वैक्सीन की 38 लाख 18 हजार 362 डोज़ दी गईं। जिसके बाद अब टीकाकरण का कुल आंकड़ा 86 करोड़ एक लाख 59 हजार 11 पर पहुंच गया है।

Image

Image

संबंधित खबरें...

Back to top button