इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : बोरी में मिली लावारिस लाश मामले में खुलासा, लिव-इन में रहती थी महिला; पार्टनर के पास नहीं थे अंतिम संस्कार के पैसे

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बोरे में बंद मिली लावारिस लाश मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, महिला एक पुरुष के साथ किराए के मकान में लिव-इन में रहती थी। मृतक महिला आशा (उम्र 55 साल) की तबीयत खराब होने के चलते मौत हो गई। मौत के बाद तीन दिन तक पुरुष ने महिला की लाश को घर में रखा। जब लाश से बदबू आने लगी तो उसने शव को बोरी में बंद करके सड़क पर फेंक दिया।

बोरे में बंद कर क्यों फेंका महिला का शव

पुलिस के मुताबिक, जब व्यक्ति की तलाश की गई तो वह राजमोहल्ला क्षेत्र के एक बगीचे में बैठा हुआ मिला। पुलिस का कहना है कि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पूछताछ में उसने बताया कि, लंबी बीमारी के चलते महिला की मौत हो गई थी। उसके पास अपनी पार्टनर के अंतिम संस्कार के पैसे नहीं थे, इसलिए तीन दिन तक लाश घर में रही रखने के बाद उसने उसे सड़क किनारे फेंक दिया था। हालांकि, बाद में पुलिस ने ही शव का अंतिम संस्कार कराया।

क्या है पूरा मामला

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के बांक इलाके में एक बोर के पास से काफी दुर्गंध आ रही थी। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरा खोलकर देखा तो उसमें अज्ञात महिला की लाश मिली। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटना क्षेत्र को सील कर दिया था। आसपास के क्षेत्र में आने-जाने वालों को भी प्रतिबंधित कर दिया था।

वहीं पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि, वह लाश 55 वर्षीय आशा नामक महिला की थी और वह पुरुष के साथ लिव इन में रहती थी। लंबी बीमारी के चलते महिला की मौत चार दिन पहले हो गई थी, पुरुष के पास महिला के अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे इसलिए वह उसके शव को तीन दिन तक अपने घर पर रख रहा और बदबू बढ़ने की वजह से उसको बोरे में डालकर बाहर चौराहे पर फेंक आया। पुलिस महिला के साथ रहने वाले पुरुष से पूछताछ कर रही है।

https://x.com/psamachar1/status/1795043168876220564

ये भी पढ़ें- इंदौर में बोरे में बंद मिली महिला की लाश : कांग्रेस नेता के घर के पास फेंका, पूरा इलाका सील; जांच नें जुटी पुलिस

संबंधित खबरें...

Back to top button