
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 280 रनों से जीत लिया है। 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम 234 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने चेन्नई टेस्ट में जीत हासिल कर ली। टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं अब दूसरा व आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
अश्विन बने प्लेयर ऑफ द मैच
भारतीय टीम की जीत के हीरो 38 साल के रविचंद्रन अश्विन रहे, वे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए। उन्होनें दूसरी पारी में 88 रन देकर 6 विकेट लिए। पहली पारी में अश्विन ने 113 रन बनाए। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 37वीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल लेने के मामले में शेन वॉर्न की बराबरी कर ली है।
अश्विन के अलावा, ऋषभ पंत (39, 109 रन), शुभमन गिल (0, 119 रन), रवींद्र जडेजा (86 रन) और यशस्वी जायसवाल (56, 10 रन) ने भी अहम पारियां खेलीं। वहीं बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हसन शांतो (82 रन) ने अर्धशतक जमाया।
कैसा रहा चार दिनों का खेल
चौथे दिन का खेल : भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का टारगेट दिया था। टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम खेल के चौथे दिन (22 सितंबर) लंच से पहले 234 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेशी टीम ने 158/4 से आगे खेलना शुरू किया था।
तीसरे दिन का खेल : बांग्लादेश की टीम ने मैच के तीसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए। टीम अभी 515 रन के टारगेट से 357 रन पीछे है। कप्तान नजमुल हसन शांतो 51 और शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर नॉटआउट रही। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया।
दूसरे दिन का खेल : भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 81 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 227 रन की लीड ली थी, अब उसकी बढ़त 308 रन की हो गई है। ऋषभ पंत 12 और शुभमन गिल 33 रन बनाकर नाबाद लौटे।
पहले दिन का खेल : भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के पहले दिन 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए। अश्विन ने होम ग्राउंड पर सेंचुरी लगाई, जबकि जडेजा 86 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
टेस्ट मैचों में सर्वाधिक पांच विकेट
- 67 मुथैया मुरलीधरन (133 टेस्ट)
- 37 आर अश्विन (101)
- 37 शेन वार्न (145)
- 36 रिचर्ड हैडली (86)
- 35 अनिल कुंबले (132)
एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट (सर्वाधिक बार)
- 5 इयान बॉथम
- 4 आर अश्विन
- 2 गैरी सोबर्स/ मुश्ताक मोहम्मद/ जैक्स कैलिस/शाकिब अल हसन/रवींद्र जडेजा
टेस्ट मैचों में भारत
- मैच: 580
- जीता: 179 *
- हारा: 178
- ड्रा: 222
- टाई: 1
IND vs BAN टेस्ट मैच हेड टू हेड
- कुल मैच- 14
- भारत जीता- 12
- बांग्लादेश जीता- 0
- ड्रॉ- 2
भारत का चेन्नई में प्रदर्शन (टेस्ट)
- कुल मैच: 35
- भारत जीता: 16
- ड्रॉ: 7
- भारत हारा: 11
- टाई 1
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश की प्लेइंग-11: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir Interview, विराट कोहली ने जब पूछा सवाल तो कुछ यूं मिला जवाब, BCCI ने शेयर किया दिलचस्प VIDEO