ताजा खबरराष्ट्रीय

Maharashtra Crisis : NCP के अजित पवार बने शिंदे सरकार में डिप्टी CM, एकनाथ शिंदे बोले- महाराष्ट्र में अब ट्रिपल इंजन की सरकार

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को बड़ा उलटफेर हो गया है। शरद पवार के भतीजे और एनसीपी नेता अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। वे अपने कुछ समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे और मंत्री पद की शपथ ली। बताया जा रहा है कि उन्हें शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया, उनके साथ पार्टी के 18 विधायक भी हैं, इसमें से भी 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मौजूद हैं।

महाराष्ट्र में डबल नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार है : शिंदे

अजित पवार के सरकार में शामिल होने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अब हमारे पास 1 मुख्यमंत्री और 2 उपमुख्यमंत्री हैं। डबल इंजन सरकार अब ट्रिपल इंजन बन गई है। महाराष्ट्र के विकास के लिए अजित पवार और उनके नेताओं का स्वागत है। महाराष्ट्र को मजबूत करने में अजित पवार का अनुभव मदद करेगा।

शरद पवार विचलित नहीं हैं : संजय राउत

इधर, शिवसेना (यूबीटी) शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने ट्वीट में कहा, मैंने अभी शरद पवार से बात की। उन्होंने कहा कि वह दृढ़ हैं और लोगों का समर्थन हमारे साथ है। हम उद्धव ठाकरे के साथ एक नई शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग इस तरह के ‘‘सर्कस” को लंबे समय तक बर्दाश्त नहीं करेंगे। राउत ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि कुछ लोग महाराष्ट्र की राजनीति को पूरी तरह से खराब करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्हें उनके चुने हुए रास्ते पर आगे बढ़ने दें।

इन नेताओं ने भी ली मंत्रीपद की शपथ

एनसीपी नेता अनिल पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली। उनके अलावा धर्मराव अत्राम, सुनील वलसाड और हसन मुश्रीफ ने भी शपथ ली।

NCP के अजीत पवार और उनके साथ के नेता समर्थन देने आए हैं : बावनकुले

राजभवन के अंदर मौजूद भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा – PM मोदी जी की दृष्टि को समर्थन देने के लिए आज NCP के अजीत पवार और उनके साथ के नेता आए हैं और शपथ ग्रहण भी करेंगे। महाराष्ट्र को मजबूती देने के लिए यह समीकरण बैठा है। यह समीकरण महाराष्ट्र को आगे लेकर जाएगा।

मुझे इस बैठक की जानकारी नहीं : शरद पवार

NCP प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार के आवास पर एनसीपी नेताओं की बैठक बुलाए जाने पर कहा- मुझे ठीक से नहीं पता कि यह बैठक क्यों बुलाई गई है, लेकिन विपक्ष के नेता होने के नाते उन्हें (अजित पवार) विधायकों की बैठक बुलाने का अधिकार है। वह ऐसा नियमित रूप से करते हैं। मुझे इस बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button