
नेपाल के रामेछाप जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 घायल बताए जा रहे हैं। नेपाली पुलिस के मुताबिक घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
5 जून को हादसे में हुई थी 9 लोगों की मौत
इससे पहले 5 जून को नेपाल के रूपनदेही जिले में एक बस के पुल से गिर जाने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 24 अन्य घायल हो गए थे। हादसा रूपन्देही के भैरहवा-परासी मार्ग खंड पर उस समय हुआ जब बस रोहिणी नदी पर बने पुल से गिर गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मरने वालों में एक महिला और आठ पुरुष शामिल थे।
ये भी पढ़ें- नेपाल में दर्दनाक हादसा: जनकपुर से भैरहवा जा रही बस नदी में गिरी, 9 लोगों की मौत