
इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला के तहत इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार (24 सितम्बर) को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने मैच के दौरान बारिश की संभावित स्थिति से निपटने के लिए खास इंतजाम किए हैं।
इस प्रकार रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, ‘होलकर स्टेडियम के आस-पास 24 सितंबर को सुबह 12 बजे तक मौसम सूखा रहेगा, लेकिन बादल छाए रहेंगे। रविवार को स्टेडियम के आस-पास दोपहर 3 से शाम 7 बजे के बीच हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।’ होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक दिवसीय मैच स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 01:30 बजे से शुरू होना है।
नए कवर खरीदे, 120 कर्मी रहेंगे तैनात
एमपीसीए के मीडिया प्रबंधक राजीव रिसोड़कर ने बताया,‘भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का साया होने से हमने खास इंतजाम किए हैं, ताकि मुकाबले के दौरान मैदान और पिच सलामत रहे।’ उन्होंने बताया कि करीब 28,000 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम के मैदान में पानी की निकासी के साधनों में सुधार किए गए हैं तथा मैदान व पिच ढकने के लिए नए कवर भी खरीदे गए हैं। मैच के दौरान संभावित बारिश के मद्देनजर होलकर स्टेडियम के मैदान पर करीब 120 कर्मी खासतौर पर तैनात रहेंगे।

शहर में पिछले 3 दिन से हल्की बारिश का दौर जारी
एमपीसीए अधिकारियों ने बताया कि मैच के दौरान बारिश होने पर ये कर्मी तुरंत मैदान और पिच को ढक देंगे। ऐसे में यदि मैच के दौरान बारिश आती है तो बारिश थमने के चंद मिनट बाद ही कवर हटवाकर जल्द से जल्द दोबारा मैच शुरू कराने की कोशिश की जाएगी। एमपीसीए अधिकारियों ने बताया कि शहर में पिछले 3 दिन से हल्की बारिश का दौर जारी रहने के कारण होलकर स्टेडियम के मैदान और पिच को समय-समय पर ढका जा रहा है। उन्होंने बताया कि बारिश थमने के बाद जब भी धूप निकलती है, यह कवर हटा दिया जाता है ताकि मैदान व पिच सूखा बना रहे और मैदान की घास हरी रहे।
IND vs AUS वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 22 सितंबर, शुक्रवार (आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली)।
- दूसरा वनडे – 24 सितंबर, रविवार (होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर)।
- तीसरा वनडे – 27 सितंबर, बुधवार (सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम राजकोट)।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारत: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर) शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा।
ये भी पढ़ें- ICC Rankings : वनडे में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बने मोहम्मद सिराज, एशिया कप में लिए थे 10 विकेट