इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : अनियंत्रित होकर खेत में गिरी कार, एक महिला की मौत; 8 घायल

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शुक्रवार सुबह सड़क हादसा हो गया है। धार रोड पर कलारिया के पास एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे खेत में जा गिरी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग नीमच में शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। तभी अचानक ड्राइवर की झपकी लगी और कार का संतुलन बिगड़ गया। जिससे कार पुलिया के नीचे गिर गई। हादसे की सूचना मिलने पर डायल 100 की टीम और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि जिस वक्त ये हादसा उस दौरान कार की रफ्तार काफी तेज थी।

घायलों में छोटे बच्चे भी शामिल

हादसे में कार में सवार गुलनाज नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राजा, शाहीन, सलीम, शाकिर को गंभीर चोटें आई हैं। इसके साथ ही 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। बता दें कि ये सभी टाट पट्टी बाखल के रहने वाले हैं। डायल 100 ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस और दूसरी गाड़ियों से घायलों को अस्पताल भेजा। घायलों में छोटे बच्चे भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- उज्जैन : आक्या और छिंगरी गांव के पास रेत की खदान धंसी, दो लोगों की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button