राष्ट्रीय

नई दिल्ली: मलकागंज इलाके में गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मलकागंज इलाके में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। करीब 11: 50 बजे दमकल विभाग को बिल्डिंग गिरने की कॉल आई थी। राहत-बचाव का कार्य लगातार जारी है। अभी एक व्यक्ति को बचा लिया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कई गाड़ियां दब गईं

बता दें कि जिस इलाके में बिल्डिंग गिरी है वह सब्जी मंडी थाना का इलाका है। खबरों के मुताबिक ग्राउंड फ्लोर पर एक दूध की दुकान थी जिसमें कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। जब बिल्डिंग गिरी तो नीचे गई गाड़ियां भी खड़ी थीं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन गाड़ियों के अंदर लोग थे या नहीं।

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button