टेक और ऑटोमोबाइल्स

Netflix का मंथली प्लान 60% तक सस्ता, जानिए कौनसा प्लान कितने का हुआ

भारत में नेटफ्लिक्स ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान को सस्ता कर दिया है। वीडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने मंथली सब्सक्रिप्शन की कीमत में 60 फीसदी तक की कटौती की है। बता दें कि देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बढ़ते यूजर्स को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने ये फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार, नई दरें आज से लागू हो गई हैं।

ये भी पढ़ें : Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे कई पावरफुल फीचर्स

Netflix की पुरानी और नई दरें

  • कंपनी का मोबाइल प्लान 199 रुपए से कम होकर अब 149 रुपए हो गया है।
  • बेसिक प्लान को अब 499 रुपए से कम करके 199 रुपए कर दिया गया है।
  • स्टैंडर्ड प्लान को 649 रुपए से कम करके 499 रुपए कर दिया गया है।
  • प्रीमियम प्लान को 799 रुपए के बजाए 649 रुपए कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : Coolpad COOL 20 Pro स्मार्टफोन 2 साल की वारंटी के साथ लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर्स

OTT प्लेटफॉर्म के यूजर्स तेजी से बढ़े

कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग में बढ़ोतरी हुई है। वहीं नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी हॉटस्टार और जी5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के यूजर्स तेजी से बढ़े हैं।

ये भी पढ़ें : Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy A03 Core स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार से भी कम

अमेजन प्राइम हुआ महंगा

14 दिसंबर से अमेजन प्राइम में मेंबरशिप महंगी हो गई है। बता दें कि अमेजन ने इस सदस्यता को 50 फीसदी महंगा कर 1499 रुपए कर दिया है। वहीं एनुअल मेंबरशिप के अलावा अमेजन ने मासिक व तिमाही मेंबरशिप की फीस में बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही अब यूजर्स को लेटेस्ट वेब सीरीज और मूवीज देखने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

टेक और ऑटोमोबाइल्स से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button