गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy A03 Core स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार से भी कम

नई दिल्ली। सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपना बेहद सस्ता फोन Samsung Galaxy A03 Core लॉन्च किया है। यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। Galaxy A03 Core में 6.5 इंच की इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy A03 Core की कीमत

Galaxy A03 Core को एक ही वेरियंट में पेश किया गया है जो कि 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है। कंपनी ने इसकी कीमत 7,999 रुपए रखी है। Galaxy A03 Core की बिक्री सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और तमाम रिटेल स्टोर से शुरू हो गई है। यह दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy A03 Core के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग Galaxy A03 Core में 6.5 इंच की इनफिनिटी वी डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिजॉल्यूशन HD+ है। फोन को एंड्रॉयड गो एडिशन के साथ पेश किया गया है। फोन में Unisoc SC9863A प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। डिजाइन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ वाटरड्रॉप नॉच वाला डिस्प्ले और पीछे LED फ्लैश के साथ सिंगल रियर कैमरा मिलता है।

कैमरा

फोन में सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है। रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट दी गई है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी

सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है। फोन के साथ कोई फास्ट चार्जिंग नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ v4.2, 3.5mm का हेडफोन जैक, जीपीएस, सिंगल बैंड Wi-Fi 802.11 b/g/n, चार्जिंग पोर्ट और ग्लोनास है।

संबंधित खबरें...

Back to top button