भोपालमध्य प्रदेश

किसान निपटा तो वह हमें निपटा देगा; अघोषित बिजली कटौती पर दो मंत्रियों की बातचीत, देखें VIDEO

भोपाल। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से बात कर रहे हैं। वीडियो में कमल पटेल कह रहे हैं कि किसान निपटा तो हमें निपटा देगा। दरअसल, हरदा और होशंगाबाद में अघोषित बिजली कटौती रुकवाने पर हुई दो मंत्रियों के बीच बातचीत वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें: रोजगार सहायक को 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, शिवपुरी में लोकायुक्त की कार्रवाई; बिल के भुगतान के बदले मांगे थे रुपए

अघोषित बिजली कटौती पर चर्चा का वीडियो

जानकारी के मुताबिक, हरदा और नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में मूंग की फसल पर अघोषित विद्युत कटौती के कारण किसान परेशान हो रहे हैं। मूंग की फसल को नुकसान नहीं हो, इसके लिए कृषि मंत्री कमल पटेल भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने कटौती की परेशानी बताने के लिए ऊर्जा मंत्री से फोन पर बात की है। मंत्री पटेल ने बुधवार को बिजली मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को बताया कि दोनों जिलों में बिजली विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। इसको तत्काल रोका जाए।

ये भी पढ़ें: MP पंचायत चुनाव पर राज्य निर्वाचन आयोग का फैसला, जून में होंगे चुनाव, कमलनाथ बोले- कांग्रेस देगी 27% OBC कैंडिडेट को टिकट

10 घंटे बिजली तो दिलवा दो : कृषि मंत्री पटेल

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि कटौती को रोकना होगा। वरना किसानों को 4 हजार करोड़ रुपए की मूंग की फसल का नुकसान हो जाएगा। किसान निपटा तो वह हमें निपटा देगा। ऊर्जा मंत्री ने जब पूछा कि क्या करना है तो पटेल ने कहा कि दोनों जिलों में कटौती को बंद कर जो 10 घंटे बिजली दी जा रही है, वो तो दिलवा दो। कृषि पटेल ने ये भी कहा कि मैंने एमडी को बताया है, पर आप भी जरा टाइट करके और बोल दो।

विद्युत कटौती की जांच की जाएगी : ऊर्जा मंत्री तोमर

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने कृषि मंत्री पटेल को आश्वासन दिया कि दोनों जिलों में अघोषित विद्युत कटौती की जांच की जाएगी और किसानों को ज्यादा से ज्यादा बिजली मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा। आप चिंता न करें।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button