इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, शिवपुरी-ग्वालियर की दो युवतियों की मौत; मेला देखकर घर लौट रही थी दोनों

इंदौर। खजराना इलाके में एक दर्दनाक हिट एंड रन केस सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटर सवार दो युवतियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की है और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी कार ने अन्य लोगों को भी टक्कर मारी है। इस हादसे में दोनों युवतियां सड़क के दूसरी ओर जा गिरीं और उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई। इस घटना मरने वाली युवती शिवपुरी की रहने वाली लक्ष्मी तोमर हैं। वहीं दूसरी युवती ग्वालियर की रहने वाली दीक्षा जादौन हैं।

दोनों मेला देखकर लौट रही थीं घर

खजराना पुलिस के अनुसार, दीक्षा जादौन और लक्ष्मी तोमर, जो मेला देखकर अपने घर लौट रही थीं। तभी एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने उन्हें टक्कर मार दी, कार रांग साइड से आ रही थी। टक्कर के बाद वो स्कूटर सहित दूर गिरीं। यह घटना इंदौर के महालक्ष्मी मैदान के पास हुई। राहगीरों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे।

इसी कार ने टक्कर मारी।

खंबे से टकराने के बाद ड्राइवर हुआ फरार

स्थानीय लोगों ने बताया कि नेवी ब्लू रंग की तेज रफ्तार बीएमडब्लू कार (CH01AU1061) ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मारी। घटना के बाद बीएमडब्लू कार असंतुलित होकर पोल से जा टकराई। इसके बाद कार ड्राइवर मौके से भाग गया। कार चंड़ीगढ़ आरटीओ से रजिस्टर्ड है। पुलिस ने कार मालिक और चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

शिवपुरी की रहने वाली थी लक्ष्मी

जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी की रहने वाली 25 साल की लक्ष्मी पुत्री नाथूसिंह तोमर इंदौर में रहकर प्राइवेट जॉब कर रही थी। उनके पिता का पिछले वर्ष बीमारी के कारण निधन हो गया था। इंदौर में नौकरी करके वह परिवार का पालन पोषण कर रही थी। हादसे की सूचना के बाद पूरा परिवार इंदौर के लिए रवाना हो गया है।

ग्वालियर की दीक्षा, इंदौर में रहकर कर रही थी नौकरी

वहीं दीक्षा जादौन ग्वालियर की रहने वाली थी और इंदौर में बैंक ऑफ बड़ौदा में जॉब करती थी। 15 दिन पहले ही दीक्षा ने नौकरी छोड़ी थी। उनके पिता अशोक जादौन पीएचई विभाग में काम करते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार इंदौर रवाना हो गया है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान सड़क हादसे में MP के 6 श्रद्धालुओं की मौत; खाटूश्याम दर्शन के लिए गए थे सभी; CM डॉ. मोहन यादव ने किया सहायता का ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button