बॉलीवुडमनोरंजन

‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ फेम मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बावकर का निधन, लंबे समय से थीं बीमार

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बावकर का निधन हो गया है। 79 साल की उम्र में उत्तरा ने अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं। अपनी बीमारी से लड़ाई के बाद पुणे के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। मोना सिंह के शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में उत्तरा को मिली थी पहचान।

नेशनल अवॉर्ड से नवाजी गईं हैं दिग्गज एक्ट्रेस

फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री उत्तरा बावकर को डायरेक्टर गोविंद निहलानी की फिल्म ‘तमस’ ने पहचान दिलाई। इसके बाद आई डायरेक्टर मृणाल सेन की फिल्म ‘एक दिन अचानक’ जिसमें उत्तरा बावकर को एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ देखा गया। इसमें उनकी परफॉर्मेंस की खूब सराहना हुई थी। उत्तरा बावकर ने फिल्म में अपने काम के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीता था।

इंडस्ट्री की मंझी हुई एक्ट्रेस थीं उत्तरा

मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बावकर ने ‘मुख्यमंत्री’ में पद्मावती, ‘मेना गुर्जरी’ में मेना, शेक्सपियर के ‘ओथेलो’ में डेसडेमोना और नाटककार गिरीश कर्नाड के नाटक ‘तुगलक’ में मां की भूमिका निभाई थी। वह गोविंद निहलानी की फिल्म तमस में अपनी भूमिका के बाद सुर्खियों में आई थीं।

उत्तरा ने बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया

उत्तरा बावकर ने श्याम बेनेगल और मृणाल सेन जैसे बड़े-बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। उत्तरा को सरदारी बेगम, कोरा कागज, आजा नचले, हम को दीवाना कर गए, रुकमती की हवेली, थकक्षक और कनेडियन फिल्म द बर्निंग सीजन में देखा गया था। हिंदी के अलावा मराठी सिनेमा का भी उत्तरा जाना-माना नाम रहीं। फिल्म दोघी, वास्तुपुरुष, उत्तरायण, शेवरी, संहिता और हा भारत माजा जैसी फिल्मों का हिस्सा वो रही थीं। माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म आजा नचले में उत्तरा ने उनकी मां का रोल निभाया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button