
इंदौर। स्नेह नगर की बावड़ी घंसने की घटना में 36 मौतों के बाद मंदिर निर्माण पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि राजनीतिक संरक्षण के जरिये अवैध निर्माण कराया गया। बगीचे में मंदिर बनाया गया। शनिवार को इंदौर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना में हताहत परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने उन्हें भी अवैध निर्माण की जानकारी दी। एक महिला ने भाजपा सांसद शंकर लालवानी पर अवैध निर्माण के लिए राजनीतिक संरक्षण देने का आरोप लगाया। परिजनों से चर्चा के बाद कमलनाथ ने 7 दिन के अंदर अवैध निर्माण को तोड़ने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि 7 दिन के अंदर अवैध अतिक्रमण नहीं तोड़ा गया तो वह कोर्ट जाएंगे और पीआईएल लगाएंगे। कमलनाथ ने कहा- यह हादसा अवैध निर्माण की वजह से ही हुआ है।
क्या इसे ही स्मार्ट सिटी कहते हैं…
मीडिया से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने रेस्क्यू ऑपरेशन की धीमी गति पर सवाल उठाए। कहा- घटना के 12 घंटे बाद आर्मी की टीम पहुंची। तब कोई बंदोबस्त नहीं किया गया और हम इसे स्मार्ट सिटी कहते हैं। यह शर्म की बात है। बता दें कि इंदौर बावड़ी हादसे में 7 घंटे बाद NDRF और 11 घंटे बाद आर्मी पहुंची थी, जबकि महू में आर्मी की छावनी है।
#इंदौर : बावड़ी हादसे में घायलों से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम #कमलनाथ ने कहा- 12 घंटे बाद आर्मी रेस्क्यू करने पहुंची और हम इसे स्मार्ट सिटी कहते हैं शर्म की बात। स्थानीय रहवासियों ने अवैध निर्माण की शिकायत की है, 7 दिनों में अवैध निर्माण तोड़ा जाए नहीं तो हम दोषियों के खिलाफ कोर्ट… pic.twitter.com/YfgYqeT5fr
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 1, 2023
संबंधित खबर इंदौर बावड़ी हादसा : मां की मौत से बेखबर फोन में उलझी हैं 6 साल की जुड़वां बहनें, 2 साल का भाई भी लापता
रैपिड रेस्क्यू फोर्स बनाएंगे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने रेस्क्यू ऑपरेशन की रफ्तार पर भी सवाल उठाए। कहा- हमारी सरकार आएगी तो हर जिले में रैपिड रेस्क्यू फोर्स का गठन किया जाएगा। ऐसी घटनाओं पर यह फोर्स 15 मिनट में मौके पर पहुंचेगी। कमलनाथ ने कहा कि लोगों ने मुझे बताया कि शिवराज जी ने हमसे बात नहीं की, हमारी सुनी भी नहीं। शिवराज जी केवल इवेंट और मीडिया के सामने बातें करते हैं। मुआवजे से सब कुछ साफ करते हैं।
परिसर में कुल चार मंदिर
बताया जाता है कि जिस जगह मंदिर है, वहां पर पहले खेत था। बावड़ी से सिंचाई की जाती थी। इसके बाद यहां शिवलिंग की स्थापना कर पूजा-पाठ शुरू कर दी। धीरे-धीरे इसी परिसर में कुल चार मंदिर बन गए। यहां झूलेलाल मंदिर का निर्माण भी चल रहा है। अब इन अवैध निर्माणों को हटाने की बात कही है।
भाजपा सांसद बोले- हमारा कोई संरक्षण नहीं
स्थानीय लोगों द्वारा भाजपा सांसद पर संरक्षण के आरोपों पर जब सांसद शंकर लालवानी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारा कोई संरक्षण नहीं है। अभी मैं बाहर हूं। शाम को बात करूंगा।
संबंधित खबर इंदौर बावड़ी हादसा : 36 मौतों के बाद घटनास्थल पर पहुंचे शिवराज के खिलाफ लगे नारे