ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली से देवघर जा रही Indigo की फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग, बम की सूचना से मचा हड़कंप

नई दिल्ली। दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में सोमवार को बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा की दृष्टि से फ्लाइट की लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इंडिगो ने जानकारी दी है कि इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6191 को बम की धमकी मिलके के बाद लखनऊ डायवर्ट किया गया। फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में फ्लाइट में बम की जांच कराई गई थी।

बताया जा रहा है कि बम निरोधक दस्ते को फ्लाइट में कोई भी बम नहीं मिला है। वहीं, पुलिस ने बम की सूचना देने वाले व्यक्ति को हैदरबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

सभी यात्री सुरक्षित

लखनऊ एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा कारणों ने विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया था और सघन जांच की गई। जांच में मिली सूचना को अफवाह पाया गया। इसके बाद विमान को रवाना कर दिया गया। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine war : युद्ध के एक साल पूरा होने पर अचानक कीव पहुंचे बाइडेन, नए सिरे से मदद का ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button