इंदौरमध्य प्रदेश

नीमच : झाड़ियों में फंसा मिला क्षत-विक्षत शव, नहाने गए बच्चे को पानी में खींच ले गया था मगरमच्छ

नीमच जिले के हर्कियाखाल डैम से सटे कैचमेंट एरिया कालियाखेड़ी तालाब में नहाने गए एक बच्चे को मगरमच्छ खींच ले गया था। करीबन 25 घंटे के रेस्क्यू के बाद बच्चे का शव झाड़ियों में क्षत-विक्षत अवस्था में फंसा मिला।

दरअसल, शुक्रवार को नहाने गए तीन बालकों में से एक को मगरमच्छ खींचकर पानी में ले गया था। घर पहुंचे दो बालकों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। ये घटना जीरन थाना क्षेत्र की है।

ये भी पढ़ें : गुना हत्याकांड : गिरफ्तार शिकारियों का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने पैर में मारी गोली; आरोपी भागने की कर रहे थे कोशिश

टीमों को दिखा मगरमच्छ

बालक की खोजबीन को लेकर काफी मशक्कत की गई। पुलिस, प्रशासन, वन विभाग, होमगार्ड व एनडीआरएफ की टीमों ने ड्रोन, नाव आदि का भी सहारा लिया गया। इस दौरान टीमों को करीब 12 फीट का एक मगरमच्छ भी दिखा। इस बीच रविवार सुबह बालक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में तालाब की झाड़ियों में फंसा मिला। बताया जा रहा हैं कि बालक रवि के मुंह, हाथ व कूल्हे को मगरमच्छ ने क्षत-विक्षत कर दिया था।

तीन बालक नहाने गए थे

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को ग्राम कालियाखेड़ी निवासी रवि, धीरज और विष्णु तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान रवि के गहरे पानी में चले जाने के बाद मगरमच्छ उसे खींच ले गया, जिसे वहां मौजूद दो बालकों ने देखा था और इसकी जानकारी परिजनों को दी थी। जानकारी के मुताबिक प्रशासन, पुलिस व वन विभाग द्वारा बालक के मामले में प्रकरण तैयार कर कलेक्टर की ओर भेजा जाएगा। जिससे स्वजन को आर्थिक सहायता मिल सके।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button