जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

कटनी में CBI की बड़ी कार्रवाई : रेलवे अधिकारी को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा; इस काम के लिए मांगे थे रुपए

कटनी। रेलवे विभाग में सीबीआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई की जबलपुर टीम ने न्यू कटनी जंक्शन के सीएनडब्ल्यू विभाग में पदस्थ सीनियर डीएमई एसके सिंह को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है। सीनियर डीएमई ने मशीन सप्लायर कंपनी के संचालक से बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। उनकी संपत्ति की भी जांच अलग-अलग टीमें कर रही हैं।

क्या है मामला ?

दरअसल, ग्वालियर निवासी अंकित शर्मा की हितेश उद्योग कंपनी ने 27 फरवरी 2022 को आरएचओ शेड एनकेजे को चार हुक बोल्ट मशीन सप्लाई की थी। जिसका भुगतान 25 लाख 84 हजार उटका हुआ था। अंकित शर्मा ने जब सीएनडब्ल्यू विभाग में पदस्थ सीनियर डीएमई एसके सिंह से संपर्क किया, तो उन्होंने बिल पास करने के एवज में 70 हजार रुपए की मांग की थी। दो किस्तों में रिश्वत देने की बात तय हुई। इस पर उन्होंने एसपी सीबीआई को इसकी शिकायत कर दी।

सीबीआई ने रिश्वत लेते दबोचा

शिकायत का सत्यापन करने के बाद सही पाए जाने पर सीबीआई ने गुरुवार को एनकेजे स्थित सीएनडब्ल्यू के सीनियर डीएमई एसके सिंह के आवास पर छापा मारा और 40 हजार रुपए रिश्वत के साथ डीएमई को दबोच लिया। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।

एसपी के निर्देश पर डीएसपी जेजे दामले, इंस्पेक्टर प्रशांत राज पांडियन, संदीप हुड्डा, एमके बैजू सहित टीम के अन्य सदस्यों ने कार्रवाई की। सीबीआई की टीम ने रेलवे रेस्ट हाउस में उनसे पूछताछ की और इसके बाद उनको अपने साथ जबलपुर ले गई। साथ ही उनकी संपत्ति की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

अलग-अलग टीमें जांच में जुटी

सूत्रों के अनुसार, सरकारी आवास की जांच के दौरान भी उनके पास से 5 लाख पाए गए हैं। सीनियर डीएमई का पैतृक निवास वाराणसी में है और वहां पर भी एक टीम भेजी गई है। बताया जाता है कि वाराणसी में उनका एक निजी अस्पताल निर्माणाधीन है। वहीं भोपाल में दो फ्लैट और जबलपुर में भी प्रॉपर्टी होने की जानकारी सीबीआई को लगी है। जिसकी अलग-अलग टीमें जांच में जुटी हुई हैं।

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button