
11 अप्रैल को नेशनल पेट डे यानि राष्ट्रीय पालतू दिवस मनाया जाता है। ये दिवस उन पालतू जानवरों के लिए है जो सुख और दुःख को समझते हैं। बॉलीवुड स्टार्स इस दिन को और खास बनाते हैं, जो हमेशा अपनी लग्जरी लाइफ और पालतू जानवरों को लेकर चर्चा में रहते हैं। जानिए इस दिन का इतिहास और क्यों मनाया जाता है नेशनल पेट डे?
ये भी पढ़ें: गीतकार माया गोविंद का निधन, लंबे समय से थीं बीमार; 350 से ज्यादा फिल्मों के लिए लिखे थे गाने
नेशनल पेट डे का उद्देश्य
बता दें कि हर साल 11 अप्रैल को नेशनल पेट डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पालतू जानवरों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इस डे को खास बनाते हैं। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को अपने जानवरों और स्ट्रीट जानवरों के प्रति प्यार करने के प्रति जागरूक करना है। ये दिन लोगों को जानवरों से प्यार करना और उनके साथ दोस्ती का भाव रखना सिखाता है। इधर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के एक सर्वेक्षण ने निर्धारित किया कि पालतू जानवर के साथ समय बिताने से कोर्टिसोल, कोलेस्ट्रॉल और रक्तचाप के स्तर को नियंत्रित किया जा सकता है, वहीं इससे हार्ट हेल्थ और मेंटल हेल्थ को भी फायदा होता है।
पेट डे का इतिहास
नेशनल पेट डे की शुरुआत कोलीन पागे ने 2006 में की थी। इसका उद्देश्य पालतू पशुओं के साथ लोग खुश रहें। सरकार द्वारा भी पशुओं के लिए कई तरह से कानून बनाया गया है। जिससे किसी पशु को किसी मनुष्य द्वारा कष्ट न पहुंचाया जाए।
एक्ट्रेस कृति सैनन
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन के पास डिस्को नाम के पेट हैं। अपने डॉग को लेकर वे सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहती हैं।
एक्ट्रेस दिशा पटानी
दिशा पटानी को पालतू पशुओं से बेहद प्यार है। उनके पास एक नहीं चार-चार पेट हैं। वे सोशल मीडिया पर उनके फोटो को शेयर करती रहती हैं।
ये भी पढ़ें: Hindu New Year 2022 : कैसे हुई दुनिया के सबसे प्राचीन धर्म के नववर्ष की शुरुआत, जानें इसका इतिहास