भोपालमध्य प्रदेश

यात्रियों के लिए अच्छी खबर: MP को मिली रामेश्वरम और अजमेर के लिए हमसफर एक्सप्रेस, जानें रूट

भोपाल। एमपी के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भोपाल को एक और हमसफर एक्सप्रेस सौगात मिली है। 20973-20974 अजमेर-रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस 21 दिसंबर को रामेश्वरम से चलकर 22 को भोपाल आएगी और अजमेर के लिए रवाना होगी। भोपाल से रामेश्वरम के लिए सुबह 9:35 बजे हमसफर एक्सप्रेस रवाना होगी।

ये भी पढ़ें: इंदौर पहुंची अभिनेत्री हेमा मालिनी ने की पीएम की तारीफ, कहा- अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा के विकास की बारी

हमसफर एक्सप्रेस का एमपी में स्टॉपेज

बता दें कि हमसफर एक्सप्रेस एक साप्ताहिक ट्रेन है, जो एमपी के नीमच मंदसौर, रतलाम, देवास, इटारसी, बैतूल स्टेशनों पर स्टॉपेज के साथ रवाना होगी। ट्रेन 20973 अजमेर-रामेश्वरम हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रति शनिवार अजमेर स्टेशन से रात 8.10 बजे चलकर रविवार की सुबह 9.35 बजे भोपाल, सुबह 11.25 बजे इटारसी और तीसरे दिन सोमवार को रात 9 बजे रामेश्वरम स्टेशन पहुंचेगी।

हमसफर एक्सप्रेस का टाइम टेबल

ट्रेन 20974 रामेश्वरम-अजमेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रति मंगलवार को रामेश्वरम स्टेशन से रात 10:30 बजे चलकर, तीसरे दिन सुबह 7:45 बजे इटारसी, सुबह 9:25 बजे भोपाल और रात 11:05 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी।

अजमेर रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस के स्टॉपेज

रास्ते में यह गाड़ी भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज जंक्शन, लक्ष्मीबाई नगर, मक्सी, नागपुर, चंद्रपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, नेल्लोर, गुडूर, चेन्न्ई एग्मोर, चेंगल पट्ट , विल्लुपुरम, अरियलूर, तिरुचिरापल्ली एवं मानामदुरै स्टेशनों पर रुकेगी।

दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी

गाड़ी संख्या 09739 ढेहर का बालाजी-साई नगर शिर्डी स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर एवं 3 जनवरी को ढेहर का बालाजी स्टेशन से दोपहर 12.40 बजे से चलेगी। गाड़ी संख्या 09740 साई नगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर एवं 4 जनवरी को साई नगर शिर्डी स्टेशन से चलेगी। यह दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, भुसावल, मनमाड़ एवं कोपरगांव स्टेशनों पर रुकेगी ।

24 दिसंबर तक इन ट्रेनों को किया रद्द

  • 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 22 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  • 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 23 दिसंबर के बीच निरस्त रहेगी।
  • 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 22 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  • 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 21 दिसंबर के बीच नहीं चलेगी।
  • 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेंगी।
  • 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस गुना स्टेशन पर समाप्त होगी।
  • 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस गुना स्टेशन से प्रारंभ होकर गंतव्य को जाएगी। दोनों ट्रेन गुना-बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी।

इन ट्रेनों के रूट किए परिवर्तित

  • 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर गंतव्य को जाएगी।
  • 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदराम नगर-मक्सी होकर गंतव्य को जाएगी। 20 दिसंबर एवं 22 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी।
  • 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर जाएगी। यह 20, 21 व 23 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी।
  • 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदराम नगर-मक्सी होकर जाएगी। यह 19, 21 एवं 23 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी।

एमपी की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button