ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सीएम शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान, तीर्थयात्रा में अंबेडकर के पंच तीर्थ को जोड़ा जाएगा

भोपाल। डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभकामनाएं दी। सीएम शिवराज ने कहा कि आज भारत के संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती है मैं उनके चरणों में प्रणाम करता हूं। हमने यह फैसला किया है कि पंचतीर्थ जन्मभूमि महू, शिक्षाभूमि लंदन, दीक्षाभूमि नागपुर, महापरिनिर्वाण भूमि दिल्ली और चैत्यभूमि जहां अंतिम संस्कार हुआ मुंबई, मुझे यह कहते हुए गर्व है कि महू में अगर बाबा साहब का स्मारक बनाने का सौभाग्य मिला, तो हमें मिला।

पंचतीर्थ में ये शामिल

सीएम शिवराज ने कहा कि पंचतीर्थ का निर्माण और वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हृदय से धन्यवाद देता हूं। उसके लिए उनके मार्गदर्शन में काम हुआ। मध्य प्रदेश का यह सौभाग्य है कि हमने तय किया है कि इन पंचतीर्थ को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जोड़ रहे हैं। पंचतीर्थ में से एक तीर्थ है लंदन, पांचों तीर्थों को जो डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन से संबंधित है तीर्थ यात्रा के अंतर्गत जोड़ा जा रहा है।

अंबेडकर के विचारों से संपूर्ण मानवता रहेगी प्रदीप्त : शिवराज

सीएम शिवराज ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनके प्रखर विचारों से संपूर्ण मानवता के कल्याण का दीपक प्रदीप्त रहेगा। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पी, सामाजिक क्रांति के संवाहक, भारत रत्न, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कोटि-कोटि नमन है। उनके प्रखर और ओजस्वी विचारों के तेजस्वी प्रकाश से सम्पूर्ण भारतवर्ष ही नहीं, सम्पूर्ण मानवता के कल्याण का दीप युगों-युगों तक प्रदीप्त रहेगा। सीएम शिवराज ने इस अवसर पर निजनिवास में सामाजिक न्याय के प्रणेता डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया और राष्ट्र के विकास में दिए गए अमूल्य योगदान का सादर स्मरण किया।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button