भोपालमध्य प्रदेश

नरोत्तम मिश्रा ‘कमल युवा खेल महोत्सव’ में हुए शामिल, बोले- युवाओं में खेल के प्रति बढ़ेगी दिलचस्पी

भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज हरदा में कमल युवा खेल महोत्सव में सम्मिलित होकर नेहरू स्टेडियम में 48 लाख की लागत से लगी हाई मास्क लाइट का लोकार्पण किया। साथ ही 3.2 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया। वहीं मलखंब का आनंद भी लिया।

ये भी पढ़ें: RGPV में नवनिर्मित खेल परिसर का लोकार्पण, सीएम शिवराज ने बैडमिंटन खेलकर खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने हरदा में कमल युवा खेल महोत्सव में सम्मिलित होकर प्रतिभागियों से चर्चा की और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल, टिमरनी विधायक संजय शाह, खेल महोत्सव के आयोजक संदीप पटेल व स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: उज्जैन EOW की कार्रवाई: तराना में जनपद सीईओ को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

कोरोना प्रोटोकॉल के लिए किया प्रेरित

सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम ने कहा, कमल युवा खेल महोत्सव का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के तहत हो रहा है। कार्यक्रम में सम्मिलित होकर युवा खेल प्रतिभाओं को भी कोरोना प्रोटोकॉल अपनाने के लिए प्रेरित किया। कमल युवा खेल महोत्सव के आयोजक संदीप पटेल ने एक सकारात्मक व सराहनीय पहल की है। इससे युवाओं में खेल के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी और खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

महोत्सव कमल पटेल की वजह से संभव हुआ है

सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम ने कहा, यह खेल महोत्सव कैबिनेट में मेरे सहयोगी कमल पटेल जी की जीवटता की वजह से संभव हुआ है। सार्वजनिक जीवन में विपरीत परिस्थितियों में भी हार न मानने की उनकी विशेषता लक्ष्य प्राप्ति के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित करती है।

हाई मास्ट लाइट का किया लोकार्पण

हरदा के नेहरू स्टेडियम में 48 लाख रुपए की लागत से लगी हाई मास्ट लाइट का लोकार्पण व 3.2 रुपए करोड़ की लागत से तैयार होने वाली सीसी रोड व नाली निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर स्थानीय सांसद डीडी उइके, कृषि मंत्री कमल पटेल व टिमरनी विधायक संजय शाह जी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: अशोकनगर में ट्रैक्टर शोरूम में लगी भीषण आग, स्थानीय लोगों ने पाया आग पर काबू, मौके पर पहुंची 3 फायर ब्रिगेड

संबंधित खबरें...

Back to top button