भोपालमध्य प्रदेश

उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ : CM शिवराज बोले- 50 लाख तक का मिलेगा लोन, MP के बासमती की सुगंध अमेरिका और कनाडा तक

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’ का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्रीगण व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में अधिकतम 50 लाख रुपए का बैंक से लोन दिया जाएगा। इस लोन की गारंटी लेने के साथ सरकार 3% इंटरेस्ट सब्सिडी भी प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ें: Shivraj Cabinet : प्रदेश में 5 नए औद्योगिक क्षेत्रों की होगी स्थापना, जबलपुर HC में 5 पदों की मंजूरी, उज्जैन में बनेगा देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क


आजादी के अमृत काल में एक नई क्रांति शुरू हो रही है

राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित किया गया। सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं बहुत प्रसन्न हूं। आजादी के अमृत काल में एक नई क्रांति ‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’ के रूप में मध्यप्रदेश में प्रारंभ हो रही है।’ उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों, निराश होने की जरूरत नहीं है। ये मप्र है, जिसकी विकास दर इस साल करंट प्राइजेज पर 19.70% है, हिन्दुस्तान में सबसे ज्यादा। मेरा सभी नौजवान मित्रों से आग्रह है कि मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना का भरपूर लाभ उठाइए और अपने सपनों को साकार कीजिए।

मप्र के गेहूं की मांग पूरी दुनिया में है : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश इन दिनों चमत्कारिक गति से प्रगति कर रहा है। मुझे ये बताते हुए अत्यंत हर्ष है कि इस वर्ष मध्य प्रदेश ने 40 हजार करोड़ रुपए का निर्यात किया है। आज अपने गेहूं की मांग पूरी दुनिया में है। हमारे बासमती की सुगंध अमेरिका और कनाडा तक जा रही है।

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज : कहा- संन्यास की उम्र में सेहरा बांध रही कांग्रेस, सचिन बिरला को लेकर कही ये बात

मप्र में नई स्टार्टअप नीति लाई जाएगी : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश के बच्चों ने स्टार्टअप में भी कमाल किया है। मैं नई स्टार्टअप नीति भी ला रहा हूं। मेरे युवा बेटे-बेटियों, आपके इनोवेटिव आयडियाज को इम्प्लीमेंट करने में भी हम आपकी मदद करेंगे। आप नया स्टार्टअप प्रारंभ करो। उन्होंने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। मेरे बच्चों, अपने आपको आत्मविश्वास से भर लो। सोचो, कोई इनोवेटिव आयडिया भी हो सकता है। जो सोचते हैं, उसको क्रियान्वित करने की कोशिश करते हैं, वो सफल होते ही हैं। शून्य से ही तो सृष्टि की रचना होती है।

50 लाख तक का बैंकों से लोन दिया जाएगा

सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे पढ़े-लिखे बेटे-बेटियों को बेहतर अवसर मिल सके और इसी विचार ने ‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’ के रूप में आकार लिया। इसमें 1 लाख से 50 लाख रुपए तक का बैंकों से लोन की व्यवस्था और उस लोन की गारंटी लेने के साथ सरकार 3% इंटरेस्ट सब्सिडी भी प्रदान करती है। मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता है कि कोविड के बावजूद मध्य प्रदेश में 650 से अधिक नई इकाइयां स्थापित हुई हैं व 40 हजार करोड़ से अधिक का निवेश प्रदेश में हुआ है। हमारे इन प्रयासों से मध्य प्रदेश में एक लाख रोजगार के नये अवसर पैदा हुए हैं।

हर माह में एक दिन ‘रोजगार दिवस’ मनाएंगे

सीएम शिवराज ने कहा कि हमने पिछले दिनों 45 हजार शासकीय नौकरियों में बेटे-बेटियों की भर्ती की। 6 हजार पुलिसकर्मियों की भर्तियां अभी प्रक्रिया में हैं। अन्य विभागों में भी लगभग 30 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी। हम सरकारी नौकरियों के माध्यम से भी रोजगार देंगे। हमने प्रत्येक माह में एक दिन ‘रोजगार दिवस’ मनाने का निर्णय लिया और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि विगत तीन महीनों में 13 लाख 63 हजार युवाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत स्वरोजगार से जोड़ने में हमने सफलता प्राप्त कर ली।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button