गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Twitter: अब फर्जी फॉलोअर्स की खुलेगी पोल! Elon Musk ने की रैंडम सैंपलिंग की घोषणा

Twitter खरीदने के बाद से ही Elon Musk चर्चा में बने हुए हैं। वहीं अब बॉट्स को लेकर चल रही बहस के बीच टेस्ला सीईओ ने एक और दांव चला है। दरअसल, पिछले सप्ताह एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एलन मस्क के ट्विटर पर अधिकतर फॉलोअर्स फर्जी हैं। वहीं अब मस्क ने ट्विटर पर बॉट्स की संख्या को लेकर एक नया टेस्ट करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी टीम ट्विटर पर बॉट्स का सैंपल टेस्ट करेगी।

ट्विटर पर बॉट्स का सैंपल टेस्ट करेगी टीम

ऑडियंस रिसर्च टूल SparkToro की रिपोर्ट में कहा गया था कि सेलिब्रिटी अकाउंट्स के फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए बॉट और फेक अकाउंट्स की मदद ली जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक फर्जी फॉलोअर्स वाले अकाउंट की लिस्ट में एलन मस्क का ट्विटर अकाउंट सबसे ऊपर है। वहीं अब मस्क ने कहा है कि उनकी टीम ट्विटर पर बॉट्स का सैंपल टेस्ट करेगी। उन्होंने रैंडम सैंपलिंग की घोषणा की है।

टेम्परेरी होल्ड पर है डील

टेस्ला सीईओ ने ट्विटर पर बॉट्स की तादाद को लेकर निश्चित संख्या पता नहीं होने की वजह से डील होल्ड की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फेक या बॉट अकाउंट्स की डिटेल पेंडिंग होने की वजह से डील टेम्परेरी होल्ड पर है। जिसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए बताया कि उनकी टीम रैंडम टेस्ट करेगी।

क्या है Twitter की अग्नि परीक्षा?

मस्क ने लिखा, ‘बॉट्स का परसेंट पता करने के लिए मेरी टीम 100 फॉलोअर्स का रैंडम सैंपल करेगी। मैं दूसरे लोगों को भी ऐसा करने के लिए इन्वाइट करता हूं और देखते हैं उन्हें क्या मिलता है…’
To find out, my team will do a random sample of 100 followers of @twitter.

I invite others to repeat the same process and see what they discover …

कोई भी कर सकता है टेस्ट

उन्होंने बताया, ‘कोई भी सेंसिबल रैंडम प्रॉसेस सही रहेगा। अगर बहुत से लोगों को बॉट्स/ फेक अकाउंट/ स्पैम के एक जैसे रिजल्ट मिलेंगे, जैसा वे दावा कर रहे हैं। मैं 100 लोगों को सैंपल साइज के तौर पर उठाया है, क्योंकि ट्विटर 5% फेक/ स्पैम/ डुप्लीकेट कैलकुटेल यूज करने के लिए ऐसा ही करता है।’

44 बिलियन डॉलर में खरीदा Twitter

Elon Musk ने कुछ दिनों पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों में से एक Twitter को खरीदा है। Elon Musk ने कुछ समय पहले Twitter की 9% हिस्सेदारी खरीदी थी। जिसके बाद उन्होंने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3368 अरब) में खरीद लिया है। ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर (4,148 रुपए) चुकाए हैं। अब Elon Musk ने Twitter Inc का 100% स्टेक हासिल कर लिया है और ट्विटर उनकी प्राइवेट कंपनी बन गई है।

ये भी पढ़ें- Apple के एक युग का अंत! 20 साल बाद अब बंद हो रहा है आइकॉनिक म्यूजिक डिवाइस iPod

संबंधित खबरें...

Back to top button