
नरसिंहपुर। जिले के बारहा बड़ा गांव से शर्मसार कर देने वाली तस्वीरे सामने आ रही है। यह मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में बनी सड़कों की पोल खोल रही है। खराब सड़क के कारण बालागंज टोला के निवासी एक मृतक का शव एंबुलेंस से उसके घर तक नहीं पहुंच पाया। मजबूर होकर ग्रामीणों ने शव को चारपाई पर रखकर 3 किलोमीटर दूर स्थित घर तक पहुंचाया।
शव को चारपाई पर लिटाकर लाना पड़ा
ग्राम बारहा बड़ा के बालागंज टोला के निवासी दीनदयाल कुशवाहा का निधन भोपाल में हुआ। उनका शव एंबुलेंस के माध्यम से गांव तक लाया गया, लेकिन कच्ची और गड्ढों से भरी सड़क की वजह से एंबुलेंस घर तक नहीं जा सकी। इस स्थिति में परिजनों और स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को चारपाई पर रखा और बेहद मुश्किलों के साथ जर्जर सड़क के जरिए घर तक पहुंचाया।
मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की विधानसभा का हाल
यह इलाका मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा और परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की विधानसभा में आता है। स्थानीय निवासियों ने लंबे समय से सड़क बनाने की मांग की है। बावजूद इसके, अब तक किसी भी सरकार ने इस समस्या का समाधान नहीं किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क न केवल पैदल चलने वालों के लिए बल्कि एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए भी चुनौतीपूर्ण है। इस घटना ने क्षेत्रीय प्रशासन और सरकार की अनदेखी पर सवाल उठाए हैं।
ये भी पढ़ें- इंदौर में आईटीएमएस सिस्टम से ट्रैफिक सुधार, नियम तोड़ने वालों पर ऑन-द-स्पॉट चालानी कार्रवाई