ताजा खबरराष्ट्रीय

रील बनाने के चक्कर में ब्रेक लगाना भूली लड़की, 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार, दोस्त बना रहा था VIDEO

मुंबई। सोशल मीडिया पर रील बनाने की लोगों में ऐसी धुन सवार है कि अपनी जान का जोखिम उठाने तक को तैयार हो जाते हैं। ताजा मामला महाराष्ट्र के संभाजीनगर के खुलताबाद इलाके से सामने आया है। जहां रील बनाने के चक्कर में एक लड़की अपनी जान गंवा बैठी।

दरअसल, महिला कार चला रही थी, इसी दौरान रील बनाने के चक्कर में उसने ब्रेक लगाने की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। जिससे गाड़ी 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान 23 साल की श्वेता दीपक सुरवासे के रूप में हुई है। घटना से कुछ सेकंड पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखें VIDEO- https://x.com/psamachar1/status/1802975216697549066

श्वेता

रिवर्स गियर में दबा दिया एक्सीलेटर

महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार (17 जून) दोपहर करीब 2 बजे की है। जब श्वेता अपने दोस्त सूरज संजाउ मुले के साथ औरंगाबाद से सुलीभंजन हिल्स गई हुई थी। घटना पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लड़की ने अपने दोस्त से कार चलाते हुए रील बनाने को कहा। इस दौरान वीडियो शूट करवाते समय श्वेता ने गलती से रिवर्स गियर में तेजी से एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे कार पीछे क्रैश बैरियर को तोड़कर नीचे खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने वायनाड से दिया इस्तीफा, प्रियंका गांधी लड़ेंगी उपचुनाव, रायबरेली से बने रहेंगे सांसद, लोकसभा अध्यक्ष को दी जानकारी

संबंधित खबरें...

Back to top button