ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमा, लेकिन सितंबर की शुरुआत तेज बारिश से होगी, भोपाल में धूप; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का दौर फिलहाल थमा हुआ है। अगले दो दिन भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। हालांकि कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। लेकिन, सितंबर की शुरुआत तेज बारिश के साथ होगी। बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसका प्रभाव 2 दिन बाद देखने को मिलेगा, जिससे 3 से 4 सितंबर तक तेज बारिश होने का अनुमान है।

बारिश के साथ निकली तेज धूप

मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल मानसून ट्रफ समेत अन्य सिस्टम प्रदेश से दूर हैं। इस वजह से अगले 24 घंटे में प्रदेश में बारिश की खास एक्टिविटी नहीं रहेगी। कुछ जगहों पर हल्की बारिश जरूर हो सकती है। प्रदेश में बुधवार को मौसम के दो रंग देखने को मिले। कहीं तीखी धूप निकली, तो कहीं बारिश हुई।

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत अन्य जिलों में तेज धूप निकली। भोपाल में पारे में 1.7 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद 31.6 डिग्री तापमान रहा। इंदौर में 28.2 डिग्री, ग्वालियर में 32.9 डिग्री, उज्जैन में 29.8 डिग्री और जबलपुर में पारा 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह नरसिंहपुर में 35 डिग्री, रीवा में 35.4 डिग्री और उमरिया में भी तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के पन्ना, सतना चित्रकूट, मैहर, रीवा, डिंडोरी, अनुपपुर अमरकंटक, शहडोल में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह से धूप खिली हुई है। इसके अलावा इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, निवाड़ी और ग्वालियर में मौसम साफ रहेगा। यहां धूप खिली रहेगी।

प्रदेश में एक्टिव होगा साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ समेत अन्य सिस्टम प्रदेश से दूर है। इस वजह से अगले 24 घंटे में प्रदेश में बारिश की खास एक्टिविटी नहीं रहेगी। कुछ जगहों पर हल्की बारिश जरूर हो सकती है। गुरुवार यानी आज 29 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हो रहा है। लो प्रेशर एरिया भी 29-30 अगस्त से एक्टिव हो जाएगा। इसका प्रभाव अगले 2 दिन बाद देखने को मिलेगा। 31 अगस्त से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। वहीं 3 से 4 सितंबर तक प्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें- Katni News: जीआरपी थाने में दादी-पोते की बेरहमी से पिटाई, VIDEO वायरल होने पर मामले ने पकड़ा तूल

संबंधित खबरें...

Back to top button