भोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : बौछारें पड़ने से वातावरण में घुली ठंडक, कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट

भोपाल। मप्र के मौसम ने सोमवार को अचानक करवट बदली। घने बादल छा गए और गरज-चमक के साथ कई क्षेत्रों में बौछारें भी पड़ीं। इससे फिजा में ठंडक घुल गई। मंगलवार को सुबह से बादल छाए रहे। सर्द हवाएं चलने से मौसम सुहाना बना रहा। वहीं 10 मार्च तक इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन व भोपाल संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें: MP में आज ट्रैफिक की बागडोर संभालेंगी महिला पुलिस, नरोत्तम मिश्रा बोले- ड्यूटी तैनाती के फोटो और अपने अनुभव भेजे

22 जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को 22 जिलों में बारिश के आसार है। पिछले 24 घंटे में इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं कहीं बारिश हुई और बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है। मालवा-निमाड़ क्षेत्र में कई जगह आंधी चली तो कई जगह बारिश और ओले भी गिरे। सबसे न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रीवा और खजुराहों में दर्ज किया गया। वहीं सबसे अधिकतम तापमान खरगोन में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: महाकाल की शरण में जेपी नड्डा : CM शिवराज के साथ की पूजा-अर्चना, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का इंदौर में हुआ स्वागत

नया सिस्टम 3 दिनों तक रहेगा सक्रिय

मौसम वैज्ञानिक के अुनसार, 3 तरफ से बने सिस्टम के चलते प्रदेश में कल बारिश हुई थी। वहीं प्रदेश में मंगलवार से नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिसका असर आगामी 3 दिनों तक रहेगा। नए सक्रिय सिस्टम के चलते बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होगी। प्रदेश के कई हिस्सों में अचानक बादल छाने और बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है।

बारिश से फसल के खराब होने का खतरा

बता दें कि इन दिनों खेतों में गेहूं की फसल लहलहा रही है। ज्यादा बारिश होने पर फसल के खराब होने का भी खतरा है। सोमवार शाम हुई बारिश से खेतों में खड़ी फसल बिछ गई। मौसम साफ नहीं रहा और बारिश होती रही तो गेहूं के दाने काले पड़ जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Exit Polls पर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान : यूपी में सपा हाफ, कांग्रेस साफ और बसपा माफ, कमलनाथ को लेकर कही ये बात

गरज-चमक के साथ बौछार की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं। जिसमें रतलाम, शाजापुर, आगर, खरगोन, खंडवा, धार, उज्जैन, इंदौर, बुरहानपुर, अलीराजपुर, बड़वानी , झाबुआ, बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, भोपाल, देवास, सीहोर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर और रायसेन।

बिजली चमकने और गिरने का अलर्ट

मौसम विभाग ने रतलाम, शाजापुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, इंदौर, बुरहानपुर,सीहोर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, अलीराजपुर, बड़वानी , आगर, खरगोन, खंडवा, धार, उज्जैन, झाबुआ, बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, भोपाल, देवास, सीहोर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर और रायसेन में बारिश के साथ बिजली चमकने और गिरने का अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button