भोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : सर्द हवाओं ने एमपी में बढ़ाई ठंड, इंदौर-उज्जैन, ग्वालियर-चंबल में बारिश के आसार; इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना

भोपाल। मध्य प्रदेश एक बार फिर सर्द हवाओं की चपेट में आ गया है। उत्तर से आ रही बर्फीली हवाएं तापमान गिरा रही हैं। प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह कोहरा छाया रहा। ग्वालियर-चंबल अंचल के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई। वहीं रतलाम, शिवपुरी, श्योपुर, मंदसौर, नीमच के ग्रामीण इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। मौसन विभाग की मानें तो 1 और 2 फरवरी को तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट हो सकती है। फिलहाल, अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और बिजली गिरनी की आशंका जताई है।

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों के साथ विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, धार, इंदौर, रतलाम उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

यहां बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों तथा विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, दमोह, सागर,छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update : प्रदेश में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, नौगांव की रात सबसे सर्द; 0.5 डिग्री तापमान दर्ज

नया सिस्टम सक्रिय

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी मध्य प्रदेश में अधिक है। वर्तमान में जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके कारण राजस्थान में भी एक चक्रवातीय घेरा बन गया है, इससे अरब सागर से नमी मिल रही है और बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में आज भी कोल्ड वेव का असर रहेगा। फरवरी में फिर ठंड का असर देखने को मिलेगा। 2 फरवरी से अगले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना बनी हुई है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button