ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

कांग्रेस ने 39 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, अधिकृत प्रत्याशियों के विरोध में चुनाव लड़ने वाले 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ना कई नेताओं को भारी पड़ गया है। पार्टी ने नाम वापसी के अंतिम समय तक इन सभी नेताओं को समझाने की कोशिश की। इन सभी नेताओं ने पार्टी की समझाइश को न मानते हुए चुनाव मैदान से फॉर्म वापस नहीं लिया। जिसके बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर आज उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। इन सभी 39 नेताओं को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस की सदस्यता से 6 वर्षों के लिए बाहर किया गया है। इस आशय के आदेश प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने जारी कर दिए हैं।

पूर्व विधायक और पूर्व सांसद भी शामिल

पार्टी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, श्योपुर से दुर्गेश नंदिनी, सुमावली से कुलदीप सिंह सिकरवार, पोहरी से प्रद्युम्न वर्मा, गुना से हरिओम खटीक, जतारा से आर.आर. बंसल (वंशकार), निवाड़ी से रजनीश पटेरिया, खरगापुर से अजय सिंह यादव और प्यारेलाल सोनी, महाराजपुर से अजय दौलत तिवारी, चांदला से पुष्पेन्द्र अहिरवार, छतरपुर दीलमणि सिंह, मलहरा से डॉ. करण सिंह लोधी, हटा से अमोल चौधरी और भगवानदास चौधरी, पवई से रजनी यादव, नागौद से पूर्व विधायक यादवेन्द्र सिंह, सेमरिया से दिवाकर द्विवेदी, देवतालाब से सीमा जयवीर सिंह, पुष्पराजगढ़ से नर्मदा सिंह, मुड़वारा से संतोष शुक्ला, बरगी से जयकांत सिंह, सिहोरा से डॉ. संजीव वरकड़े को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है।

इनके अलावा डिंडोरी से रूदेश परस्ते, बालाघाट से अजय विशाल बिसेन, गोटेगांव से शेखर चौधरी, आमला से सदाराम झारबड़े, शमशाबाद से राजकुमारी केवट, भोपाल उत्तर से आमिर अकील और नसिर इस्लाम, सुसनेर से जीतू (जीतेन्द्र) पाटीदार, कालापीपल से चतुर्भुज तोमर, पानसेमल से रमेश चौहान, जोबट से सुरपाल अजनार , धरमपुरी से राजूबाई चौहान, धार से कुलदीप सिंह बुंदेला,महू से अंतरसिंह दरबार, बड़नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी, आलोट से पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, मल्हारगढ़ से श्यामलाल जोकचंद और बहोरीबंद से शंकर महतो को पार्टी ने बाहर निकाला है।

कई पदाधिकारी पहले ही दे चुके थे इस्तीफा

इनमें से कई पदाधिकारी तो पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे चुके थे। इसके अलावा कई पदाधिकारियों को टिकट बदलने और अन्य आश्वासन भी मिले थे। इसके बाद भी इन नेताओं ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ पर्चा वापस लेने से साफ इंकार कर दिया था। इनमें से कई सपा, बसपा और आप जबकि कुछ निर्दलीय चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। भोपाल उत्तर सीट से पूर्व मंत्री आरिफ अकील के बेटे आतिफ अकील को टिकट मिला है और इस सीट पर आरिफ अकील के भाई आमिर अकील और प्रदेश महामंत्री रहे नासिर इस्लाम निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने दिए पॉलिटिक्स में एंट्री के संकेत, कहा- श्रीकृष्ण की कृपा रही तो लड़ूंगी चुनाव; द्वारकाधीश मंदिर में मत्था टेक लिया आशीर्वाद

संबंधित खबरें...

Back to top button