अन्यमनोरंजनराष्ट्रीय

मलिक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, लड़की के साथ डांस करता हुआ दिख रहा है काशिफ खान

मुंबई। आर्यन खान ड्रग मामले को लेकर एनसीपी नेता नवाब मलिक एक के बाद एक खुलासे करते जा रहे हैं। उन्होंने प्रेसवार्ता कर क्रूज पार्टी में शामिल दाढ़ी वाले शख्स के नाम का खुलासा किया था। साथ ही बताया था कि वो शख्स फैशन टीवी का इंडिया हेड काशिफ खान है। वह ड्रग माफिया है और एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े का दोस्त है। वहीं अब नवाब मलिक ने उस वीडियो को भी जारी कर दिया है, जिसका जिक्र वो पिछले दो दिन से कर रहे थे।

काशिफ डांस करते हुए वीडियो

नवाब मलिक ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें काशिफ खान एक लड़की के साथ डांस करता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, मलिक ने दावा किया था कि क्रूज पार्टी में काशिफ खान अपनी महबूबा के साथा नाच रहा था। नवाब मलिक के मुताबिक यह वीडियो उसी क्रूज शिप का है, जिसपर छापेमारी की गई थी। हालांकि, हमारा चैनल इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

काशिफ को लंबे समय से बचा रहे हैं समीर वानखेड़े

नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े काशिफ खान को लंबे समय से बचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई एनसीबी अधिकारियों ने मुझे बताया कि वह काशिफ खान पर कार्रवाई करना चाहते हैं, लेकिन समीर वानखेड़े उन्हें रोक देते हैं और कार्रवाई से मना करते हैं।

बिना इजाजत कुछ नहीं किया- मलिक

ट्विटर पर समीर वानखेड़े और उनकी पहली पत्नी के निकाह की तस्वीरें शेयर करने के बाद नवाब मलिक आरोप में घिर गए थे। जिसके बाद मलिक ने प्रेसवार्ता कर बताया कि उन्होंने बिना इजाजत कुछ भी नहीं किया है। उनका कहना था कि रात करीब दो बजे उनके पास ये तस्वीरें आई थीं। तस्वीर भेजने वाली महिला ने ही मुझसे कहा था कि वह इन्हें सार्वजनिक करें। मलिक ने कहा कि उन्होंने उनकी वर्तमान पत्नी क्रांति रेडकर के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।

एनसीबी डीजी को फिर लिखा है पत्र

नवाब मलिक ने दोबारा एनसीबी डीजी को पत्र लिखा है। साथ ही अपील की है कि 26 मामलों को बंद न किया जाए। उनकी जांच हो और जो बेगुनाह हैं उन्हें न्याय मिले। उन्होंने कहा कि मुंबई की जेलों में 100 से ज्यादा बेगुनाह बंद हैं। इन्हें झूठे आरोपों में फंसाने वाले लोगों की जांच होनी चाहिए और सजा मिलनी चाहिए।

नहीं आएगा यूपीवुड

मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि महाराष्ट्र सरकार और यहां के लोगों को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। भाजपा इस साजिश को समीर वानखेड़े के जरिए अंजाम देने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा में एक फिल्मसिटी बना रहे हैं, लेकिन वह यह जान लें कि बॉलीवुड को बदनाम करके यूपीवुड नहीं आएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button