
भोपाल। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में सोमवार को आयोजित कांग्रेस की “जय भीम, जय बापू, जय संविधान” रैली ने राजनीतिक गलियारों में बवाल खड़ा कर दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। मंगलवार को महू और भोपाल में विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाया।
लाखों श्रद्धालुओं का अपमान
खड़गे के बयान पर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला। महू और भोपाल में विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाया। भोपाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने कहा, “कांग्रेस हमेशा से सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का अपमान करती आई है। खड़गे का बयान महाकुंभ में स्नान कर रहे लाखों श्रद्धालुओं का अपमान है, जिसे भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।” भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खड़गे का पुतला फूंका और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की।
खड़गे के बयान पर विवाद
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाई थी। इस पर महू में रैली के दौरान खड़गे ने अमित शाह पर निशाना साधा है। कुंभ स्नान और धार्मिक आस्थाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा, “क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है? क्या इससे खाना मिलता है?” भाजपा नेता तब तक डुबकी मारते रहे, जब तक टीवी के लिए अच्छा फुटेज नहीं मिल गया।
उन्होंने आगे कहा, “जब देश में बच्चे भूख से मर रहे हैं, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है, और शिक्षा का अभाव है, तब कुछ लोग हजारों रुपए खर्च कर प्रतियोगिताओं में डुबकी लगाने में लगे हुए हैं।”
ये भी पढ़ें- शाह-योगी के महाकुंभ स्नान पर खड़गे ने साधा निशाना, कहा- गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो जाएगी क्या !