अजय देवगन के डिजिटल डेब्यू का काउंटडाउन शुरू कर दिया है। ‘सारा सिस्टम ही जुमलों पर चल रहा है’ जैसे डॉयलॉग के साथ अजय देवगन की पहली वेब सीरीज ‘रुद्र’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सीरीज सिर्फ छह एपीसोड की है और इसके हर एपीसोड में रुद्र एक नए अपराधी की तलाश करता नजर आएगा।
ट्रेलर में ये लोग भी आए नजर
हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय खाकी वर्दी वाले किरदार ‘सिंघम’ के बाद अजय देवगन इस बार बिना वर्दी वाले पुलिस अफसर बनने जा रहे है। सीरीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस के ट्रेलर में ईशा देओल, राशि खन्ना, अतुल कुलकर्णी और अश्विनी कलसेकर जैसे कलाकार भी ध्यान खींचने में सफल रहे।
एक्टर ने शेयर किया ट्रेलर
वेब सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए अजय ने लिखा है, उजाले और अंधेरे के बीच एक लाइन है, जहां मैं रहता हूं।
क्या बोले अजय देवगन
अजय देवगन ने रुद्र के बारे में बात करते हुए कहा, “मेरी कोशिश रहती है कि कुछ अलग और हटकर किया जा सके। नए और पैशेनेट लोगों के साथ काम करने की कोशिश रहती है। इससे इंडिया के मनोरंजन का स्तर और दायरा दोनों ही बढ़ रहे हैं। डिजिटल दुनिया मुझे रोमांचित करती हैं और मैं इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हूं।’
फैंस दे रहे ऐसा रिएक्शन
ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉनस मिल रहा है। किसी ने कहा-अजय देवगन का इंटेंस लुक किलर है, तो किसी ने कहा अजय देवगन सुपरहिट है। लोगों का कहना है कि ट्रेलर धमाकेदार है तो सीरीज बवाल होगी।
ये भी पढ़ें- इस दिन रिलीज होगी Alia Bhatt की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, संजय लीला भंसाली ने किया एलान
वेब सीरीज ‘लूथर’की है रीमेक
मशहूर ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’की रीमेक के तौर पर बनी वेब सीरीज ‘रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ अगले महीने रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में अजय देवगन वही रोल करते दिखेंगे जो ओरीजनल में मशहूर सितारे इदरीस एल्बा ने किया है।
कहां हुई है शूटिंग
वेब सीरीज ‘रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ की अधिकतर शूटिंग मुंबई में ही हुई है। इसमें मुंबई को एक पृष्ठभूमि की तरह नहीं बल्कि एक किरदार की तरह रखा गया है। सत्यदीप मिश्रा, तरुण गहलोत और आशीष विद्यार्थी भी इस सीरीज में अहम किरदारों में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- Facebook New Features : अब WhatsApp की तरह फेसबुक मैसेंजर में भी सिक्योर रहेगा मैसेज, इसमें आए कई धांसू फीचर्स