ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में बड़ा रेल हादसा टला, इटारसी में रानी कमलापति-सहरसा स्पेशल ट्रेन के दो कोच पटरी से उतरे, यात्रियों में चीख-पुकार मची

इटारसी। देश भर में रेल दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच सोमवार (12 अगस्त) को मध्य प्रदेश में बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। इटारसी में मैसूर-रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस (01663) बेपटरी हो गई। ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। घटना प्लेटफॉर्म नंबर 2 की बताई जा रही है। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद रेलवे अफसर मौके पर पहुंच गए। फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यात्री चिल्लाते हुए ट्रेन से उतरे

दरअसल, आज मैसूर से रानी कमलापति की ओर चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन इटारसी रेलवे जंक्शन पहुंच रही थी। प्लेटफॉर्म 2 पर पहुंचने से पहले ही दो एसी कोच बी1 और बी2 पटरी से उतर गए। यात्री डर गए और चिल्लाते हुए ट्रेन से उतरने लगे। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया।

देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1822997669020659927

रेलवे ट्रैक बाधित

हादसे के बाद स्टेशन के दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म का रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। फिलहाल, दोनों पटरी से उतरे डिब्बों को वापस पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के कारण के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- रचना टावर लूट केस, शराब कारोबारी का पुराना ड्राइवर ही निकला मास्टरमाइंड, UP से बुलाए बदमाशों ने की थी लूट

संबंधित खबरें...

Back to top button