ताजा खबरभोपाल

डॉ. कुमार फिर बनीं हमीदिया की गायनिक विभाग की एचओडी

जूनियर डॉक्टरों ने दी हड़ताल पर जाने की चेतावनी

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में ऑब्स गायनिक विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अरुणा कुमार की फिर वापसी हो गई है। इधर, इससे विभाग के जूनियर डॉक्टरों में नाराजगी है। गुरुवार को विभाग के जूनियर डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। 31 जुलाई 2023 को विभाग की जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती ने आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में उन्होंने डॉ. अरुणा कुमार और अन्य सीनियर डॉक्टरों पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। इसके बाद नाराज जूनियर डॉक्टरों ने डॉ. कुमार को हटाने के लिए आंदोलन किया था। इसके चलते 5 अगस्त 2023 को उन्हें पद से हटाते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग भेज दिया गया था। अब उन्हें दोबारा से गायनी विभाग का एचओडी बनाया गया है। गुरुवार शाम उन्होंने जॉइन भी कर लिया, जिसके बाद से जूनियर डॉक्टरों में नाराजगी है। जूनियर डॉक्टर जा सकते हैं हड़ताल पर: जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रवक्ता कुलदीप गुप्ता ने बताया कि हमने डीन के अलावा अन्य हायर अथॉरिटी को इस बारे में पत्र लिखा है। उन्हें गुरुवार रात तक का समय दिया गया है। यदि उनकी दोबारा जॉइनिंग निरस्त नहीं की गई, तो हड़ताल पर चले जाएंगे।

इस मामले में हमने कमिश्नर, मेडिकल एजुकेशन को अवगत करा दिया है। उन्हें बताया गया है कि जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर जाने की बात कर रहे हैं। वहां से जवाब आने के बाद ही इस बारे में कुछ कह पाऊंगा। डॉ. सलील भार्गव, डीन, जीएमसी

संबंधित खबरें...

Back to top button