भोपाल। एमपी में पंचायत चुनाव निरस्त होने के आसार हैं। ओबीसी आरक्षण और वर्तमान हालातों को देखते हुए पंचायत चुनाव फिलहाल टाले जाएंगे। शिवराज कैबिनेट में आज पंचायत राज का संशोधित अध्यादेश वापस लेने का प्रस्ताव पारित हो गया है। सरकार अब इसे राज्यपाल को भेजेगी। इस पर मंजूरी मिलने के बाद इसे चुनाव आयोग को भेजा जाएगा।
गृह मंत्री @drnarottammisra कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी दे रहे हैं https://t.co/yr7JumUVvF
— Jansampark MP (@JansamparkMP) December 26, 2021
अध्यादेश निरस्त करने का प्रस्ताव पास
रविवार को कैबिनेट बैठक में शिवराज सरकार द्वारा पंचायत चुनाव अधिनियम के तहत जारी अध्यादेश निरस्त करने का प्रस्ताव पास किया गया है। जिसे पंचायत मंत्री महेन्द्र सिसोदिया ने रखा था। कैबिनेट ने राज्यपाल को अध्यादेश निरस्ती मंजूरी के लिए भेजा है। वहीं संभावना जताई जा रही है कि राज्यपाल प्रस्ताव पर मोहर लगाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव निरस्तीकरण के लिए निर्देश दे सकते हैं। हालांकि पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. गिरीश गौतम और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पंचायत चुनाव फिलहाल टलने के संकेत दिए थे।
ओबीसी मतदाताओं की हो रही गिनती
दरअसल, ओबीसी आरक्षण को लेकर भी सीएम शिवराज सिंह चौहान गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने उन्होंने ओबीसी मतदाताओं की गिनती कराने का फैसला किया है और कलेक्टरों से इसकी 7 जनवरी तक रिपोर्ट मांगी है। वहीं पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण और रोटेशन को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाई गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में अब 3 जनवरी 2022 को सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ें: MP में ओमिक्रॉन ने दी दस्तक, इंदौर में वैरिएंट के 8 संक्रमित मिले; 24 घंटे में 41 नए केस