भोपालमध्य प्रदेश

MP में ओमिक्रॉन ने दी दस्तक, इंदौर में वैरिएंट के 8 संक्रमित मिले; 24 घंटे में 41 नए केस

मध्यप्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। ओमिक्रॉन ‌संक्रमित 8 केस मिले हैं। सभी मरीज इंदौर के बताए जा रहे हैं। जिसमें से 6 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं 2 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41 नए संक्रमित मिले हैं।

जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इंदौर में ओमिक्रॉन ‌संक्रमित 8 केस मिले हैं। जिसमें से 6 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। 2 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। पिछले दिनों विदेश से करीब 3 हजार लोग इंदौर आए थे जिसमें 26 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इन्हीं में से 8 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी।

इंदौर और भोपाल बने हॉटस्पॉट

एमपी में 24 घंटे में कोरोना के 41 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि इंदौर और भोपाल कोरोना के हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इंदौर में 19 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं भोपाल में 11 नए केस मिले हैं। गौरतलब है कि इसमें एक 6 साल का बच्चा भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, उज्जैन में 5, खरगोन में 2, सिंगरौली, बालाघाट, मंदसौर और दतिया में 1-1 मरीज मिले हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button