जबलपुरमध्य प्रदेश

सीधी में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, पटवारी दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार को लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। रीवा लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, जमीन की इतलावी के लिए रिश्वत मांगी गई थी। यह कार्रवाई आज सुबह 11 बजे सीधी जिले के मड़वासी तहसील में की गई है। लोकायुक्त की टीम आरोपी पटवारी से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, फरियादी रमेश तिवारी निवासी जोडउरी ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि पटवारी राजेश कोल जमीन के इतलावी के लिए चार हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। रमेश ने बताया कि पैसा नहीं देने पर काम नहीं किया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने मामले का सत्यापन कराया और शिकायत सही पाए जाने पर प्लानिंग के तहत लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दबिश दी।

रमेश और पटवारी के बीच सौदा हुआ और तय बात पर रमेश आज सुबह दो हजार रुपए की रिश्वत देने तहसीलदार कार्यालय पहुंचा। जैसे ही रमेश तिवारी ने पटवारी को रिश्वत दी तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे (पटवारी) रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि यह दूसरी किश्त थी, इससे पहले पटवारी पहली किश्त दो हजार रुपए ले चुका था।

संबंधित खबरें...

Back to top button