
भोपाल। देश में ‘बटेंगे तो कटेंगे…’ जैसे बयान के बीच मोहन सरकार के मंत्री ने नई मिसाल पेश की। जिसको लेकर एक तरफ कांग्रेस ने मंत्री टेटवाल के कदम को सराहने के साथ ही भाजपा की कथनी और करनी को लेकर निशाना साधा। वहीं संस्कृति बचाओ मंच ने विरोध जताते हुए इसे हिंदू समाज को नीचा दिखाने का प्रयास बताया।
दरअसल, राज्यमंत्री गौतम टेटवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान अजान की आवाज आने पर अपना भाषण रोक दिया। अजान खत्म होने पर उन्होंने कहा कि सब धर्मों का सम्मान करो। यही हमारी संस्कृति है। इसके साथ ही उन्होंने मंच से कलमा भी पढ़ा।
कांग्रेस प्रवक्ता क्या बोले
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने राज्यमंत्री गौतम टेटवाल के बयान पर कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के दिल में क्या है और बाहर क्या है यह सब जानते हैं। लगातार कांग्रेस पार्टी सबको जोड़ने की बात करती है, सभी धर्मों को साथ लेकर चलने की बात करती है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हैं भाई-भाई की बात करती है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की सोच तोड़ने की होती है, लड़ाई करवाने की होती है। हम लगातार एक ही बात करते हैं कि ये देश मोहब्बत से चलेगा और भाजपा नफरत की बात करती है। अच्छी बात है अगर अच्छा संदेश जनता के बीच में जा रहा है। इसमें कोई कोताई नहीं हैहै, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की नीति और नीयत स्पष्ट है। वो कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं।
संस्कृति बचाओ मंच ने जताया विरोध
संस्कृति बचाओ मंच ने मंत्री गौतम टेटवाल द्वारा मंच पर कलमा कहने का विरोध किया है। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि, आपको सुनिश्चित करना था कि अजान के समय कहीं कार्यक्रम तो नहीं हो रहा। आप अपने कार्यक्रम को अजान के पहले या बाद में कर लेते लेकिन मंच से कलमा पढ़ना उचित नहीं है। क्योंकि यह सरकार हिंदू वादी सरकार है, सांप्रदायिक सौहार्द बनाकर आप हिंदू समाज को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। आप उनके प्रति कितने भी समर्पित हो जाए लेकिन यह आपको कभी भी अपना वोट देकर विजयी नहीं करेंगे।
राज्यमंत्री गौतम टेटवाल का बयान
दरअसल, रविवार (24 नवंबर) को मंत्री कौशल विकास व रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल राजगढ़ के मऊ गांव में हेल्थ सेंटर के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। तभी शाम 7:15 बजे अजान होने लगी। अजान की आवाज सुनते ही अपना भाषण रोक दिया। अजान खत्म होने पर उन्होंने कहा कि, सब धर्मों का सम्मान करो। यही हमारी संस्कृति है। उन्होंने कलमा भी पढ़ा,जिसका वीडियो वायरल होने के बाद अब वे चर्चाओं में आ गए हैं।
राज्यमंत्री ने मंच से कहा, “संपूर्ण भूमि गोपाल की है, वसुधैव कुटुंबकम् हमारी संस्कृति है.। दुनिया में आए हो, तो सबका सम्मान करो। सब सुखी रहें, सब निरोगी रहें, सबका कल्याण हो। यह बात वह भी कह रहा है, और हम भी कह रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदूं रसूल अल्लाह, क्या गलत कह रहा हूं? अगर गलत कह रहा हूं तो पेटी खोलो और देखो। सनातन संस्कृति ऐसी है जिसमें सबका समावेश है।”