ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्‍वालियर में 11वीं नेशनल सीड कांग्रेस का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री तोमर बोले- बीजों का अविष्करण ऐसा होना चाहिए कि वो उत्पादकता को बढ़ाए

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में 11वीं नेशनल सीड कांग्रेस-2022 का किया। साथ ही राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार लोकार्पण व स्टेट अकादमी ऑफ एग्रीकल्चरल एंड अलाइड साइंसेस (SAAS) का भी शुभारंभ किया।

बीज ही वर्तमान और भविष्य है : केंद्रीय मंत्री तोमर

सीड कांग्रेस के आयोजन के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजों का अविष्करण ऐसा होना चाहिए कि वो उत्पादकता को बढ़ाए और देश को आगे ले जाए। बीजों के अविष्करण की जिम्मेदारी कृषि वैज्ञानिकों की है। साथ ही बीज के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने की जिम्मेदारी है। केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि सोयाबीन एवं कपास के हमारे बीजों की विश्व में तुलना की जाए तो अभी इस क्षेत्र में काफी काम करने की जरूरत है। यह काम कृषि विज्ञानियों को करना होगा। उन्होंने कहा कि बीज ही संस्कार है, बीज ही वर्तमान है, बीज ही भविष्य है और बीज ही शुद्धता की गारंटी है। जितना बीज अच्छा होगा उतनी दुनिया ही अच्छी चलने वाली है।

सीड कांग्रेस में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मेयर शोभा सिकरवार की मुलाकात।

मुलाकात की तस्वीर…

कार्यक्रम राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के नव निर्मित दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में आयोजित किया गया। सीड कांग्रेस में निगम चुनाव के बाद आमने-सामने आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मेयर शोभा सिकरवार। हालांकि उनके बीच क्या बात हुई इसकी तो जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर जामकर वायरल हो रही है।

वर्चुअल जुड़े केंद्रीय मंत्री सिंधिया

सीड कांग्रेस में केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअल रूप से अध्यक्षता की। साथ ही कार्यक्रम में प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल और महापौर शोभा सतीश सिकरवार बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद हैं। कार्यक्रम से पहले में केंद्रीय मंत्री तोमर सहित अन्य अतिथियों ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर नवनिर्मित दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार का लोकार्पण किया।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर : युवतियों का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, गाड़ी में कट लगने पर ई-रिक्शा चालक को पीटा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button