मनोरंजनराष्ट्रीय

रामायण के ‘रावण’ नहीं रहे : अरविंद त्रिवेदी का 82 वर्ष की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 82  वर्ष के अरविंद लंबे समय से बीमार चल रहे थे, वहीं रिपोर्ट्स में उन्हें दिल का दौरा पड़ने की बात कही जा रही है। उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने उनके निधन की पुष्टि की है। उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई।

मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था जन्म

अरविंद त्रिवेदी का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में 8 नवंबर 1938 को हुआ था। उन्होंने गुजराती नाट्य मंच से अपने करियर की शुरुआत की और कई गुजराती फिल्मों में अपनी कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने लगभग 300 हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम किया, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले। कुछ दिनों पहले अरविंद त्रिवेदी के निधन की अफवाह भी उड़ी थी।

पीएम मोदी ने जताया शोक

पीएम मोदी ने अरविंद त्रिवेदी व ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक के निधन पर शोक व्यक्ति किया। उन्होंने कहा, हमने दो प्रतिभाशाली अभिनेताओं को खो दिया है जिन्होंने अपने काम से लोगों का दिल जीता। श्री घनश्याम नायक को उनकी बहुमुखी भूमिकाओं के लिए याद किया जाएगा, विशेष रूप से लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में। वे बेहद दयालु और विनम्र भी थे। पीएम मोदी ने आगे लिखा, हमने श्री अरविंद त्रिवेदी को खो दिया है जो न केवल एक असाधारण अभिनेता थे बल्कि जनसेवा के प्रति भी जुनूनी थे। हमारी कई पीढ़ियां उनके द्वारा रामायण में किए गए अभिनय को याद रखेंगी। दोनों अभिनेताओं के परिवारों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।

संबंधित खबरें...

Back to top button