ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

शराब को लेकर उमा भारती का विरोध खत्म ; नई नीति को बताया क्रांतिकारी, कहा- शिवराज ने व्यक्तिगत तौर पर संतुष्ट किया

भोपाल। मध्यप्रदेश कैबिनेट द्वारा रविवार को घोषित नई शराब नीति पर पूर्व मंत्री उमा भारती ने खुशी जताई है। सोमवार को उन्होंने एक के बाद एक 10 ट्वीट कर मुख्यमंत्री द्वारा बनाई गई नई शराब नीति की तारीफ की। उमा लंबे समय से शराब को लेकर विरोध जता रही थीं और सरकार के सामने अपनी मांगें रख रही थीं।

रविवार को कैबिनेट ने उनकी मांगों के कई बिंदुओं को शराब नीति में शामिल किया। इसी पर खुशी जताते हुए उमा ने लिखा- मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद की कल सायंकाल हुई बैठक में हमारी सरकार के द्वारा घोषित की गई शराब नीति एक ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय है। इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों खासकर के महिलाओं की तरफ से अभिनंदन।

पूर्ण शराबबंदी की मांग कर रहीं थीं उमा

उन्होंने कहा कि इस शराब नीति से मेरे बड़े भाई (शिवराज सिंह चौहान)ने व्यक्तिगत तौर पर मुझे परम संतोष एवं गौरव प्रदान किया है। मुझे विश्वास है कि शिवराज जी द्वारा घोषित की गई नई शराब नीति अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल नीति बन जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व सीएम उमा भारती पिछले कुछ समय से शराब के विरोध में प्रदर्शन कर रही थीं। पहले उन्होंने मध्यप्रदेश में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू करने की मांग की। उन्होंने कुछ दुकानों पर पत्थर भी फेंके। बाद में उन्होंने अपनी मांग बदलते हुए धार्मिक स्थलों और स्कूलों के आसपास शराब दुकानें नहीं खोलने और अहाते बंद करने की मांग की।

यह भी पढ़ें उमा भारती बोलीं- शिवराज के पास हैं 8 महीने; गलत स्थानों पर शराब की दुकानों को खुलवाने से रोकना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी

शराब छोड़ो दूध पियो अभियान तेज करेंगे

मध्यप्रदेश पहले से ही गोवंश पर आधारित ऑर्गेनिक खेती में बहुत आगे बढ़ चुका है। उन्होंने कहा- शराब छोड़ो दूध पियो अभियान को हम और तेज कर सरकार का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि शराब की दुकान के सामने बैठकर शराब पीने का पूरी तरह से विरोध करते हैं। पूरे प्रदेश के अहाते बंद करने का निर्णय एवं शराब पीकर वाहन चलाने पर सजा के प्रावधान इस नीति के वह विशेष अंग हैं, जो शराब नीति के लिए मध्यप्रदेश को मॉडल स्टेट बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें ओरछा में उमा भारती : शराब दुकान के सामने गाय बांधी और चारा खिलाया, कहा- शराब नहीं दूध पीयो

मध्यप्रदेश की नई शराब नीति में क्या

मध्यप्रदेश की नई शराब नीति के तहत प्रदेश में पूरे अहाते पूर्ण रूप से बंद होंगे। अभी प्रदेश में 2,611 अहाते और 3,605 शराब दुकानें हैं। इनमें देशी और विदेशी दोनों ही तरह की शराब बिकती हैं। नई नीति के तहत मंदिरों और स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में कोई भी शराब दुकान नहीं खुलेगी। पहले यह दूरी 50 मीटर थी। उमा भारती लंबे समय से इसकी मांग कर रही थीं। हालांकि, उन्होंने यह दूरी 500 मीटर करने की मांग की थी। सरकार ने शराब दुकानों के लाइसेंस की फीस में भी 10 प्रतिशत की वृद्धि की है।

संबंधित खबरें...

Back to top button