
इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। चोरी और लूट की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। हाल ही में एक बदमाश चिप्स लेने के बहाने दुकान में घुस गया और गल्ले से 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं शहर में वीआईपी मूवमेंट होने के कारण केस दर्ज नहीं हो पाया है, हालांकि फरियादी ने सीसीटीवी फुटेज के साथ ही शिकायती आवेदन भी दे दिया है।
क्या है पूरा मामला
मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। एक बदमाश चिप्स लेने के लिए दुकान में घुसा था। इसी दौरान उसने गल्ले में रखे 20 हजार रुपए पर हाथ साफ कर लिया। दुकान संचालक वीरेंद्र सिंह सिलावट ने जब देखा की गल्ली से पैसे गायब हैं, तो उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किया। जिसमें देखा गया कि, बदमाश ने गल्ले में हाथ डाला और पैसे निकालकर अपनी जेब में रख लिए। वहीं फरियादी ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंप दिया है। वहीं शहर में वीआईपी मूवमेंट की वजह से केस दर्ज नहीं हो पाया है। हालांकि, फरियादी ने शिकायती आवेदन दे दिया है।
#इंदौर : चिप्स लेने के बहाने दुकान में घुसा बदमाश, गल्ले से 20 हजार रुपए लेकर हुआ फरार। #सीसीटीवी_फुटेज में कैद हुई घटना। #परदेशीपुरा_थाना_क्षेत्र का मामला, देखें #VIDEO #CCTVFootage @CP_INDORE @comindore@MPPoliceDeptt #Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/tkINzOkb8S
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 31, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)