मध्य प्रदेशशिक्षा और करियर

MP Government Job : डेंटल सर्जन के इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 15 फरवरी से कर सकेंगे आवेदन

मध्यप्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा ​​डेंटल सर्जन के 193 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 फरवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन ​​कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 14 मार्च 2022 है।

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन 22 मई को भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर के केंद्रों पर होने वाली लिखित परीक्षा​ के आधार पर होगा। जिसके लिए प्रवेश पत्र 7 मई 2022 को जारी कर दिए जाएंगे।

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BDS या समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा और शुल्क

उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए। ऐसे में सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी। बता दें कि आवेदन शुल्क SC/ST/OBC/PWD कैटेगरी के लिए 250 रुपए और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 500 रुपए का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें अप्लाई

  • MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में Apply online के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नए पेज में आवेदन करने के लिए MPPSC Dental Surgeon के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन फॉर्म में दिए गए सभी विवरणों को दर्ज करें।
  • इसके बाद शुल्क भुगतान विवरण की प्रक्रिया को पूरा करें।
  • शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।

शिक्षा और करियर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button