ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

एमपी अजब है! मध्यप्रदेश में मौत, राजस्थान में होता है अंतिम संस्कार

गुना जिले के भोटूपुरा गांव के लोग किसी के निधन पर होते हैं परेशान

राजकुमार रजक-गुना। जिले में अब तक श्मशान घाट की बाउंड्रीवाल या छत नहीं होने से खुले में अंतिम संस्कार के मामले आए हैं। अंतिम संस्कार के दौरान जर्जर सड़कों की वजह से परेशानी देखी गई है। अब बमौरी ब्लॉक के भोटूपुरा गांव में मुक्तिधाम नहीं होने से अंतिम संस्कार मध्यप्रदेश की सीमा के बाहर राजस्थान जाकर लोगों को करना पड़ रहा है। दरअसल, भोटूपुरा में कोई श्मशान घाट या मुक्तिधाम नहीं है। ऐसे में लोगों को पड़ोसी राज्य राजस्थान के बांसखेड़ा गांव में अंतिम संस्कार करना पड़ता है।

बांसखेड़ा गांव भोटूपुरा से करीब एक किलोमीटर दूर है, लेकिन इन दोनों गांवों को एक नदी विभाजित करती है, जिसे बारिश के दौरान पार करना बेहद मुश्किल होता है। ऐसा ही मामला मंगलवार को सामने आया जब भोटूपुरा निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग मूलचंद प्रजापति की मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार करने के लिए दर्जनों लोग नदी पार करने के लिए मशक्कत करते देखे गए। अंतिम संस्कार के लिए ढोल बुलवाए गए थे, जिन्हें बजाने वालों को भी नदी के बीचों- बीच से गुजरना पड़ा। कई लोग हाथ में लकड़ी और गोबर के उपले लेकर नदी पार करते देखे गए तो कुछ लोगों की हिम्मत जवाब दे गई और वे बीच से लौट गए।

बुजुर्ग मूलचंद के शव को 4 से 5 लोग नदी के बीचों-बीच लेकर निकले तो दूसरी ओर खड़े ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं जो मूलचंद को जानते तक नहीं थे। ग्रामीणों ने बताया कि इस बार नदी में पानी इतना था कि वे किसी तरह पार गए, लेकिन कई बार नदी ओवर फ्लो हो जाती है। ऐसे में मुर्दे को तब तक घर पर ही रखना पड़ता है, जब तक कि नदी का पानी उतर न जाए। ग्रामीणों ने दावा किया है कि उन्होंने पंचायत सचिव और सरपंच को कोई आवेदन दिए हैं, लेकिन गांव में मुक्तिधाम बनवाने को लेकर कार्रवाई नहीं हो सकी।

सभी पंचायत में मुक्तिधाम बनना चाहिए

भोटूपूरा गांव में अंतिम संस्कार का मामला आप जो बता रहे हैं मेरी संज्ञान में अभी नहीं है। परंतु मुक्तिधाम हर एक पंचायत में होना चाहिए। इससे पहले अभी पाटी गांव का मामला आया था मुक्तिधाम का। बमोरी विधानसभा की समस्या की अनदेखी होती रही है। सभी पंचायत में मुक्तिधाम बनना चाहिए। – ऋषि अग्रवाल, विधायक, बमोरी विधानसभा

संबंधित खबरें...

Back to top button