जबलपुरमध्य प्रदेश

MP Panchayat Chunav 2022 : नशे में पीठासीन अधिकारी ने मतदान दल से की गाली गलौज, कलेक्टर ने किया निलंबित

मध्य प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में ड्यूटी कर रहे अधिकारी और कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली रही है। रीवा में एक पीठासीन अधिकारी नशे की हालत में मतदान दल के अन्य सदस्यों से गाली गलौज कर रहे थे।

नशे में मतदान दल को दी गाली

जानकारी के मुताबिक, रिटर्निंग ऑफिसर के प्रतिवेदन के बाद रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने त्यौंथर विकासखंड में मतदान केंद्र क्रमांक 108 के पीठासीन अधिकारी महेश प्रसाद शर्मा सहायक वर्ग-1 जल संसाधन विभाग को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शर्मा पीठासीन अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए नशे की हालत में मतदान दल के अन्य साथियों से गाली गलौज कर रहे थे।

व्याख्याता को भी किया निलंबित

वहीं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने व्याख्याता हीरामणि शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। शर्मा द्वारा अपने भतीजे के पक्ष में अवैध तरीके से मतदान कराने की शिकायत को सही पाए जाने पर ये कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: MP Panchayat Chunav 2022 : तीसरे चरण की वोटिंग कल, 39 जिलों में होगा मतदान; 40 हजार से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button