भोपालमध्य प्रदेश

MP को 3 इनक्यूबेशन सेंटर की सौगात, सीएम शिवराज ने किया भूमिपूजन, बोले- किसानों की प्रगति को मिलेगी नई दिशा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के 3 जिलों ग्वालियर, मुरैना और सीहोर के कृषि महाविद्यालयों में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत इनक्यूबेशन सेंटर का भूमिपूजन किया।

मील का पत्थर साबित होंगे तीनों सेंटर: सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना बनाकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। इसी योजना अंतर्गत ये तीनों इनक्यूबेशन सेंटर ग्वालियर, मुरैना और सीहोर के लिए निश्चित तौर पर मील का पत्थर साबित होंगे। यदि हमारे किसानों को पर्याप्त सुविधाएं, संसाधन, ऋण आदि उपलब्ध करा दिया जाए, तो मेरा विश्वास है कि यह चमत्कार करके दिखा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: स्टाइलिश नंबर प्लेट पड़ेगी भारी: इंदौर में डीसीपी ने थाना प्रभारियों को लिखा कार्रवाई के लिए पत्र

फूड प्रोसेसिंग के लिए करेंगे कार्यशाला: सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में यह नई क्रांति की शुरुआत है। भूमिपूजन के बाद जब तक ये केंद्र बनकर तैयार होते हैं, तब तक किसानों को फूड प्रोसेसिंग के संदर्भ में प्रशिक्षित करने हेतु कार्यशाला आयोजित करें, जिससे किसानों को अधिक से अधिक जानकारी मिल सके। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना अंतर्गत किसानों को 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी का 40% हिस्सा मध्यप्रदेश सरकार देगी।

मप्र ने स्थापित किए नए कीर्तिमान

मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र ऐसा राज्य है, जो कृषि के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को पूरा करने में सतत् सहयोग कर रहा है। अनेकों योजनाएं बनाकर प्रयत्नपूर्वक हमने तय किया कि मध्यप्रदेश को कृषि के क्षेत्र में आगे ले जाएंगे और उसी का परिणाम है कि मप्र ने अनेकों बार कृषि कर्मण अवॉर्ड जीता है और देश में अन्न के भंडार भरे हैं।

ये भी पढ़ें: सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जनता के लिए खुलेगा स्मारक, अंग्रेजों ने नेताजी को दो बार किया था कैद, बैरक में आज भी हैं उनकी यादें

फल, सब्जियां और मसाले भी कर रहे हैं पैदा: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम फल, सब्जियां और मसाले सब पैदा कर रहे हैं। हमारे यहां जो चीज पैदा हो रही है, उसकी प्रोसेसिंग की व्यवस्था अगर यहां हो जाए तो निश्चित रूप से किसानों की आय बढ़ सकती है। हमारे किसान खेती में नए कीर्तिमान स्थापित कर प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार कर रहे हैं। भूमिपूजन कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री कमल पटेल और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाहा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह और कमलनाथ, डूब प्रभावित क्षेत्रों के किसानों की समस्याएं रखीं

संबंधित खबरें...

Back to top button