
हॉलीवुड के मशहूर स्टार और ‘एवेंजर्स’ सीरीज में सुपरहीरो हॉकआई का किरदार निभाने वाले जेरेमी रेनर एक भयानक हादसे का शिकार हो गए हैं। बर्फ हटाने के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेनो से करीब 25 मील दूर माउंट रोज-स्की टेहो के पास जेरेमी रेनर का घर है। नए साल की पूर्व संध्या पर इस इलाके में भारी बर्फबारी हुई थी। बर्फ को हटाने के लिए वह कोशिश में लगे हुए थे, तभी अचानक हादसा हो गया।
जानें जेरेमी रेनर का हेल्थ अपडेट
जेरेमी रेनर के प्रवक्ता ने उनके हेल्थ को लेकर अपडेट बताया कि एक्टर को बेहतर इलाज दिया जा रहा है। उनकी हालत अभी गंभीर है, पर धीरे-धीरे स्थिर हो रही है।
https://www.instagram.com/reel/ClPKfX2Apft/?utm_source=ig_web_copy_link
फैंस कर रहे ठीक होने की दुआ
जेरेमी रेनर दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं। ‘एवेंजर्स’ सीरीज और ‘कैप्टन अमेरिका’ जैसी फिल्मों ने जेरेमी रेनर को इंडिया में भी काफी पॉपुलर बना दिया है। जबसे फैंस को जेरेमी रेनर के साथ हुए हादसे के बारे में पता चला, तभी से वो उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
अनिल कपूर संग इस फिल्म में किया था काम
जेरेमी रेनर पिछले साल भारत आए थे। राजस्थान के अलवर शहर में उन्होंने कुछ स्कूली बच्चों से मुलाकात थी। इन तस्वीरों में जेरेमी के साथ अनिल कपूर भी नजर आए थे। जेरेमी रेनर के साथ अनिल कपूर ने ‘मिशन इम्पॉसिबल-घोस्ट प्रोटोकॉल’ में काम किया था। इस सीरीज की और भी फिल्मों में जेरेमी रेनर नजर आए। वह 28 Weeks Later और ‘अमेरिकन हसल’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए।
जेरेमी को दो बार ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया जा चुका है। उन्हें ‘द हर्ट लॉकर’ और ‘द टाउन’ जैसी फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।