
महाराष्ट्र। पुणे की स्टार्टअप कंपनी Vayve Mobility ने अपनी पहली सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) Eva लॉन्च कर दी है। इस कार की शुरुआती कीमत 3.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। Eva ने अपनी पहली सार्वजनिक झलक भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में दी है। ग्राहक इसे 5,000 रुपए के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं। हालांकि, डिलीवरी 2026 की दूसरी छमाही से शुरू होगी। Vayve Mobility ने घोषणा की है कि पहले 25,000 ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ मिलेंगे, जिनमें लंबी बैटरी वारंटी और 3 साल तक मुफ्त वाहन कनेक्टिविटी शामिल हैं।
क्या है Eva के वेरिएंट, कीमत और सब्सक्रिप्शन प्लान
Vayve Eva तीन बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिनमें 9 kWh, 12 kWh और 18 kWh शामिल है। यह Nova, Stella और Vega तीन वेरिएंट्स में आती है। Eva के बैटरी रेंटल प्लान के तहत 2 रुपए प्रति किमी का शुल्क लिया जाएगा, जो ग्राहकों को बैटरी खरीदने की लागत से राहत देता है। हालांकि, न्यूनतम वार्षिक माइलेज तय किया गया है, जो Nova के लिए 600 किमी, Stella के लिए 800 किमी और Vega के लिए 1200 किमी है। यदि आप तय माइलेज से कम चलाते हैं, तो भी आपको इन न्यूनतम दूरी का भुगतान करना होगा।
सोलर चार्जिंग और ऑपरेटिंग कॉस्ट
Vayve Mobility का दावा है कि Eva की ऑपरेटिंग लागत बेहद कम है। जहां पेट्रोल कार की चलने की लागत 5 रुपए प्रति किमी होती है, वहीं Eva सिर्फ 0.50 रुपए प्रति किमी में चलेगी। सोलर पैनल की मदद से Eva सालाना 3,000 किमी तक मुफ्त चार्जिंग प्रदान कर सकती है।
अधिकतम स्पीड 70 किमी/घंटा
Eva एक रियर-व्हील ड्राइव कार है और इसे तीन वेरिएंट्स में अलग-अलग बैटरी और मोटर विकल्पों के साथ पेश किया गया है। Eva की अधिकतम स्पीड 70 किमी/घंटा है और यह 0-40 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 5 सेकंड में पकड़ सकती है।
डिजाइन और फीचर्स
Eva के इंटीरियर में आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। अन्य फीचर्स में मैनुअल एसी, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और फिक्स्ड ग्लास रूफ शामिल हैं। Eva के सोलर रूफ पैनल हर दिन 10 किमी की अतिरिक्त रेंज प्रदान करते हैं, जिससे यह शहरी यात्राओं के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें- 16 हजार अधिक लोगों की जबरन कराई गई थी नसबंदी, जापान सरकार ने शुरू की पीड़ितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया
One Comment