
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कटक के बाराबती स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने दिल्ली में खेले गए पहले टी20 मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका भारतीय टीम की वापसी को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश करेगा।
कटक के मैदान पर कुल दो टी20 मैच हुए
कटक के बाराबती स्टेडियम में पहले भी भिड़ंत हो चुकी है। 2015 में इन दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी-20 मैच खेला गया था। इस मैच में धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया फेल रही थी। जिसमें टीम इंडिया को 6 विकेट से हार मिली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई थी और 92 रन पर आउट हो गई थी। अब लगभग 7 साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने होगी।
बाराबती स्टेडियम में कुल इंटरनेशनल टी20 मैच
- 5 अक्टूबर 2015, साउथ अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से हराया
- 20 दिसंबर 2017, टीम इंडिया ने श्रीलंका को 93 रनों से मात दी
सीरीज का पहला मैच अफ्रीका ने जीता
बता दें कि इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में अफ्रीकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
ये भी पढ़ें- Commonwealth Games : बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल से हटीं, इस वजह से छोड़ा रिंग
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत- ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डिकॉक, रेसी वेन डर डुसेन, टेंबा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, केशव महाराज।