इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

MP कैबिनेट का बड़ा फैसला,17 धार्मिक नगरों में नहीं बिकेगी शराब, जानें किन जगहों पर होगी शराबबंदी

खरगोन जिले की धार्मिक नगरी महेश्वर में सीएम डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट बैठक हुई। जसमें कई महत्वपूर्ण फैसलें लिए गए। इनमें शराबबंदी सबसे महत्वपूर्ण हैं। राज्य को शराबबंदी की तरफ ले जाएंगे। 17 धार्मिक नगरों में शराब बंद होगी। एक अप्रैल से ये फैसला लागू होगा।

इन जगहों पर होगी शराबबंदी

एमपी कैबिनेट ने फैसला लिया है कि 17 धार्मिक नगरों की 47 शराब दुकानें पूरी तरह बंद की जाएंगी। इन दुकानों को कहीं शिफ्ट भी नहीं किया जाएगा। नगरों में उज्जैन, दतिया, पन्ना, मंडला, मुल्ताई, मंदसौर, मैहर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, अमरकंटक, चित्रकूट शामिल है, जहां पूरी तरह से शराबबंदी रहेगी। बावड़िया कला में बनेगा ब्रिज। ग्राम पंचायत सलकनपुर बरमान कला कुंडलपुर बांधकपुर में भी पूरी तरह से शराब बंदी। मां नर्मदा के तट पर पांच किलोमीटर तक शराब बंदी रहेगी। मोहन सरकार के इस फैसले से शराब दुकानों से मिलने वाला राजस्व करीब 450 करोड़ रुपए कम हो जाएगा।

कैबिनेट में लिए ये फैसलें

इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय को दिए 25 करोड़ से एक्सीलेंस सेंटर बनाया जाएगा। वहीं मंत्रिमंडल में तय हुआ कि विशेष परिस्थितियों में मंत्री भी कर विभागों के ट्रांसफर कर सकेंगे। सीएम यादव ने बताया कि अस्थायी विद्युत पंप कनेक्शन देने के लिए कैबिनेट ने तय किया है कि दो लाख किसानों को तीन हार्स पावर से साढ़े सात हार्स पावर के पंप पर दस प्रतिशत राशि देने पर सरकार की ओर से पंप दिया जाएगा। ऐसे में बिजली उनके लिए फ्री हो जाएगी।  साथ ही तीन नये जिलों में एयर टैक्सी का विस्तार होगा। सीएम नें कहा कि 180 करोड़ की लागत से भोपाल में एक और ब्रिज बनेगा।

सिंचाई परियोजना का शिलान्यास

महेश्वर में कैबिनेट बैठक के बाद सीएम मंडलेश्वर पहुंचे। यहां उन्होंने आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने 982 करोड़ 59 लाख रुपए की महेश्वर जानापाव उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। यह परियोजना तीन जिलों के 123 गांवों में सिंचाई के लिए नर्मदा का पानी पहुंचाएगी।

कैबिनेट का फोटो सेशन

बता दें कि देवी अहिल्या बाई की‎ 300वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में ये बैठक देवी अहिल्या बाई की‎ नगरी खरगोन में हुई। बैठक से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने अहिल्या किला जाकर राजगादी का दर्शन किया। राजवाड़ा पर कैबिनेट का फोटो सेशन भी हुआ। इसके बाद फिर सीएम ने मंत्रियों समेत अहिल्या घाट पर नर्मदा पूजन किया।

ये भी पढ़ें- पापा विधायक हैं हमारे, AAP विधायक अमानतुल्लाह के बेटे ने पुलिस को दिखाई धौंस, बुलेट जब्त कर लगाया 20 हजार का जुर्माना

संबंधित खबरें...

Back to top button